नोएडा एयरपोर्ट के पास सरकारी स्कीम के तहत मिल रहा है फ्लैट, जानें कैसे करें आवेदन

Flats Near Noida Airport: दिल्ली-एनसीआर में घर खरीदने वालों के लिए सुनहरा मौका आया है। नोएडा में यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) ने एक स्कीम लाई है। जिसके तहत फ्लैट की बिक्री की जाएगी। इसके लिए आवेदन मंगाना शुरू कर दिया गया है। यह नई स्कीम "बिल्ट-अप हाउसिंग स्कीम" है। यह हाउसिंग स्कीम बन रहे नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के पास है। इसे जेवर एयरपोर्ट भी कहते हैं क्योंकि यह जेवर इलाके में पड़ता है। इस नई स्कीम के तहत लोगों के फ्लैट अलॉट किये जाएंगे।

01 / 06
Share

​इस स्कीम में 3 कैटेगरी में फ्लैट​

YEIDA की "बिल्ट-अप हाउसिंग स्कीम" में ग्रेटर नोएडा में यमुना एक्सप्रेसवे के पास सेक्टर 22डी में फ्लैट का अलॉटमेंट किया जाएगा। इस स्कीम में कुल 1,239 फ्लैट उपलब्ध हैं। यह योजना 19 सितंबर 2024 से 31 मार्च 2025 तक चलेगी। इस स्कीम के तहत 3 कैटेगरी में फ्लैट हैं। इनमें अफॉर्डेबल, S+4, S+16 फ्लैट शामिल हैं। इन तीन कैटेगरी में 276, 713 और 250 फ्लैट्स उपलब्ध हैं। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

02 / 06
Share

​अफॉर्डेबल कैटेगरी के फ्लैट की कीमत​

29.76 वर्ग मीटर के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित 1 बीएचके फ्लैट की कीमत 23.37 लाख रुपये है। जबकि पहली, दूसरी और तीसरी मंजिल के फ्लैट की कीमत 20.72 लाख रुपये है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

03 / 06
Share

​एस+4 कैटेगरी के फ्लैट की कीमत​

54.75 वर्ग मीटर के 1 बीएचके फ्लैट की कीमत 33.05 लाख रुपये है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

04 / 06
Share

​एस+16 कैटेगरी के फ्लैट की कीमत​

99.86 वर्ग मीटर के 2 बीएचके फ्लैट्स की कीमत 45.09 लाख रुपये है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

05 / 06
Share

​बिल्ट-अप हाउसिंग स्कीम के तहत फ्लैट के लिए पात्रता​

फ्लैट खरीदने वाले भारतीय नागरिक होना चाहिए। न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। उनक पास पहले से YEIDA द्वारा कोई फ्लैट या प्लॉट आवंटित नहीं किया गया हो। 600 रुपये का नॉन-रिफंडेबल रजिस्ट्रेशन चार्ज देना होगा। इससे साथ ही फ्लैट की कीमत का 10 प्रतिशत बयाना पहले ही जमा करना होगा। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

06 / 06
Share

​बिल्ट-अप हाउसिंग स्कीम के तहत फ्लैट के लिए कैसे करें आवेदन​

सबसे पहले आधिकारिक YEIDA वेबसाइट पर जाएं और आवासीय योजना पोर्टल पर क्लिक करें। अपना पसंद के फ्लैट साइज, सेक्टर और ब्लॉक चुनें। पासपोर्ट फोटो, आधार कार्ड, पैन कार्ड और आरक्षण सर्टिफिकेट (अगर लागू हो) समेत जरूरी दस्तावेज अपलोड करें। रजिस्ट्रेशन शुल्क और फ्लैट की कीमत का 10 प्रतिशत राशि का भुगतान ऑनलाइन करें। आवेदन पूरा होने पर एक लेटर ईमेल के जरिये भेजा जाएगा या पोर्टल से डाउनलोड कर सकते हैं। गौर हो कि इस स्कीम के तहत फ्लैट्स का अलॉटमेंट पहले आओ, पहले पाओ के तहत किया जाएगा। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

लेटेस्ट न्यूज