काजू की खेती कोई मजाक नहीं, ये 6 प्रदेश करते हैं देश का 90% उत्पादन
Cashew Cultivation, Cashew Nut Production: ड्राई फ्रूट्स में काजू काफी फेमस है क्योंकि यह लोगों का सबसे पसंदीदा ड्राई फ्रूट्स है। लेकिन शायद ही किसी को पता होगी इसकी खेती कहां होगी और कहां कितना उत्पादन होता है। इन 6 राज्यों की बदौलत हमें काजू नसीब होता है।
46 फीट तक ऊंचा होता है काजू का पेड़
Cashew Cultivation, Cashew Nut Production: काजू का पेड़ 14 मीटर यानी 46 फीट तक ऊंचा हो सकता है लेकिन बौनी किस्में, 6 मीटर (20 फीट) तक बढ़ती हैं। काजू का पेड़ सबसे पहले दक्षिण अमेरिका पाया गया। काजू का पेड़ (एनाकार्डियम ऑक्सीडेंटेल) एनाकार्डियम जीनस का दक्षिण अमेरिकी उष्णकटिबंधीय सदाबहार पेड़ है।
काजू उत्पादन में महाराष्ट्र पहले नंबर पर
महाराष्ट्र में पूरे देश का 32.9% काजू का उत्पादन होता है।
काजू उत्पादन में आंध्र प्रदेश दूसरे नंबर पर
आंध्र प्रदेश में पूरे देश का 14.3% काजू का उत्पादन होता है।
काजू उत्पादन में ओडिशा तीसरे नंबर पर
ओडिशा में पूरे देश का 12.0% काजू का उत्पादन होता है।
काजू उत्पादन में कर्नाटक चौथे नंबर पर
कर्नाटक में पूरे देश का 10.9% काजू का उत्पादन होता है।
काजू उत्पादन में केरल पांचवें नंबर पर
केरल में पूरे देश का 10.8% काजू का उत्पादन होता है।
काजू उत्पादन में तमिलनाडु छठे नंबर पर
तमिलनाडु में पूरे देश का 8.7% काजू का उत्पादन होता है। ( डेटा- Indian Index के मुताबिक HSD की रिपोर्ट)
फ्लाइट से कम नहीं स्लीपर वंदे भारत ट्रेन, इंटीरियर देख चौंधिया जाएंगी आंखें; 180 KM की रफ्तार में मिलेगा लग्जरी सफर
अंदर से ऐसा दिखता है वामिका-अकाय का अलीबाग वाला घर, पापा विराट ने खरीदा था इतने करोड़ का महल, बेडरूम-पूल से ही टपकती है रईसी
फटा हुआ ढोल बना वरुण धवन-अर्जुन कपूर समेत इन एक्टर्स का करियर, बड़े-बड़े डायरेक्टर के भी छूटे पसीने
Top 7 TV Gossips: अभिरा का हीरो बन YRKKH में कदम रखेगा ये हैंडसम हंक, ईशा सिंह को चाहत पांडे ने कहा 'घटिया'
काली-घनी जुल्फें लहराती हैं जया किशोरी, शैम्पू नहीं इस देसी चीज से धोती हैं बाल, गजब है लंबे बालों का राज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited