कितने में मिलता है सबसे सस्ता हेलीकॉप्टर, नाम 'मच्छर' पर बाज जैसे भरता है 120 किमी की स्पीड

बहुत सारी कंपनियां हेलीकॉप्टर बनाती हैं। इनमें एयरबस, बेल, लियोनार्डो, रॉबिन्सन और सिकोरस्काई शामिल हैं। जो कंपनियां भारत में हेलीकॉप्टर बनाती हैं, उनमें एयरबस, बेल और लियोनार्डो शामिल हैं। बाकी कंपनियों के हेलीकॉप्टर भी भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।

01 / 07
Share

सबसे सस्ता मॉडल

मगर क्या आप जानते हैं कि एक हेलीकॉप्टर की कीमत कितनी होती है और इनमें सबसे सस्ता मॉडल कौन-सा होता है? आइए जानते हैं।

02 / 07
Share

विभिन्न हेलीकॉप्टर मॉडलों की कीमत

फ्लाईफ्लैपर पोर्टल के अनुसार विभिन्न हेलीकॉप्टर मॉडलों की कीमत कम-ज्यादा हो सकती है। ये कंपनियों पर भी निर्भर करता है और हेलीकॉप्टर के साइज और फीचर्स पर भी।

03 / 07
Share

एयरबस के हेलीकॉप्टर

सबसे पहले बात करें एयरबस के हेलीकॉप्टर मॉडलों की तो ये H125 , H135 , H145 , H160, H225 बेचती है। इन सभी मॉडलों का रेट अलग है।

04 / 07
Share

बेल के हेलीकॉप्टर मॉडल

बेल जो हेलीकॉप्टर मॉडल ऑफर करती है, उनमें बेल 206 जेटरेंजर, बेल 407 और बेल 429 शामिल है। लियोनार्डों एडब्लू119केएक्स, एडब्लू139 और एडब्लू169 मॉडल बेचती है।

05 / 07
Share

4 27-11-24 2

06 / 07
Share

5 27-11-24 2

07 / 07
Share

6 27-11-24 2