दिल्ली के इन 7 इलाकों में मिलते हैं सस्ते घर, एक वर्ग फुट के लिए देने होंगे इतने रुपये

Affordable Houses In Delhi: हर किसी का सपना होता है दिल्ली में एक घर हो अपना। लेकिन जबरदस्त डिमांड की वजह से दिल्ली में फ्लैट काफी महंगा है। फिर भी कुछ इलाके हैं जहां आपके बजट के मुताबिक घर मिल सकते हैं। हम यहां आपके लिए 7 सबसे किफायती इलाकों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां कम कीमत में 2बीएचके, 3बीएचके घर खरीद सकते हैं। इन इलाकों में आपको बेहतर कनेक्टिविटी और जरूरत के हिसाब से बेहतरीन सुविधाएं मिलेंगी।

उत्तम नगर
01 / 07

​उत्तम नगर

उत्तम नगर दिल्ली के पश्चिमी हिस्से में स्थित है। यह सबसे किफायती इलाकों में से एक है, यहां 1000 वर्ग फीट के 2 बीएचके फ्लैट की कीमत 41 लाख से 46 लाख रुपए के बीच मिल जाएंगे। 1500 वर्ग फुट के 3 बीएचके फ्लैट 62 लाख से 69 लाख में मिल जाएंगे। (डेटा सोर्स-मैजिकब्रिक्स) (प्रतीकात्मक तस्वीर-Canva)

लक्ष्मीनगर
02 / 07

​लक्ष्मीनगर​

दिल्ली का सबसे सस्ते इलाकों में से एक लक्ष्मीनगर नोएडा और आईटीओ के करीब होने की वजह वर्किंग क्लास और सीए के छात्रों के लिए पसंदीदा जगह है। यहां 600 वर्ग फीट के 1 बीएचके फ्लैट की कीमत 34 लाख से 38 लाख है। 1000 वर्ग फुट के 2 बीएचके फ्लैट की कीमत 57 लाख से 63 लाख रुपये है। 1500 वर्ग फीट के 3 बीएचके फ्लैट की कीमत 86 लाख से 95 लाख रुपये है। (डेटा सोर्स-मैजिकब्रिक्स) (प्रतीकात्मक तस्वीर-Canva)और पढ़ें

गोविंदपुरी
03 / 07

​गोविंदपुरी​

गोविंदपुरी दक्षिण दिल्ली का सबसे सस्ते इलाकों में से एक है। यह ग्रेटर कैलाश, सीआर पार्क और साकेत के पास है। इसलिए यहां वर्किंग क्लास के लिए घरों की डिमांड है। 1000 वर्ग फीट के 2 बीएचके फ्लैट की कीमत 49 लाख से 54 लाख रुपये के बीच है। 1500 वर्ग फीट के 3 बीएचके घर की कीमत 73 लाख से 81 लाख रुपये है। (डेटा सोर्स-मैजिकब्रिक्स)(प्रतीकात्मक तस्वीर-Canva)और पढ़ें

नवादा
04 / 07

​नवादा​

दिल्ली के पश्चिमी हिस्से में स्थित नवादा में भी घरों की डिमांड काफी है। बेहतर कनेक्टिविटी के वजह से लोगों के लिए यह पसंदीदा जगह है। यहां 2 बीएचके और 3 बीएचके फ्लैट की औसत कीमत 5700 से 9700 रुपए प्रति वर्ग फुट है। (डेटा सोर्स-मैजिकब्रिक्स)(प्रतीकात्मक तस्वीर-Canva)

मयूर विहार
05 / 07

​मयूर विहार​

पूर्वी दिल्ली में स्थित मयूर विहार इलाका नोएडा के करीब होने की वजह से घर खरीदने वोलों के बीच काफी डिमांड है। यहां 2बीएचके और 3 बीएचके फ्लैट की औसत कीमत 4500 रुपये से 8100 रुपये प्रति वर्ग फुट है। (डेटा सोर्स-मैजिकब्रिक्स)(प्रतीकात्मक तस्वीर-Canva)

खानपुर
06 / 07

​खानपुर​

दक्षिण दिल्ली में स्थित खानपुर घनी आबादी वाला इलाका है। इस इलाके में सभी बुनियादी सुविधाएं हैं। यहां 1000 वर्ग फुट वाले 2 बीएचके घर की कीमत 47 लाख से 52 लाख रुपए है। 1500 वर्ग फुट के 3 बीएचके फ्लैट की कीमत 71 लाख से 78 लाख रुपये है। (डेटा सोर्स-मैजिकब्रिक्स)(प्रतीकात्मक तस्वीर-Canva)

मधु विहार
07 / 07

​मधु विहार​

दिल्ली का मधु विहार इलाका द्वारका के पास का इलाका है। यहां मेट्रो से बेहतर कनेक्टिविटी है। यहां 2 बीएचके और 3 बीएचके फ्लैट की औसत कीमत 7200 रुपए से 14000 रुपए प्रति वर्ग फीट है। (डेटा सोर्स-मैजिकब्रिक्स)(प्रतीकात्मक तस्वीर-Canva)

End of Photo Gallery

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited