ये हैं भारत के सबसे सस्ते लग्जरी होटल, नए साल पर कम खर्च में लीजिए शाही मजा

अगर आपको लगता है कि सारे लग्जरी होटल महंगे होते हैं, तो ऐसा नहीं है। दरअसल लग्जरी होटलों का चार्ज कई चीजों से तय होता है, जिनमें वे किस शहर में है ये भी शामिल है। इसी तरह की और भी कई चीजें होती हैं, जिनसे चार्ज तय किए जाते हैं। यहां हम आपको 5 सस्ते लग्जरी होटलों की जानकारी देंगे।

रीजेंटा सेंट्रल
01 / 05

रीजेंटा सेंट्रल

अमृतसर वाला रीजेंटा सेंट्रल काफी सस्ता है। ये एक लग्जरी 4-स्टार होटल है, जिसका शुरुआती किराया 3869 रु है। यहां का सबसे अधिक किराया 5219 रु है।

सेंट लौर्न स्पिरिचुअल रिसॉर्ट
02 / 05

सेंट लौर्न स्पिरिचुअल रिसॉर्ट

शिरडी में है सेंट लौर्न स्पिरिचुअल रिसॉर्ट एक 5-स्टार लग्जरी रिजॉर्ट है। इसका शुरुआती किराया 3008 रु है, मगर ये 6 जनवरी के लिए है। 1 जनवरी के लिए इसका किराया 3680 रु है।

केके रॉयल होटल एंड कन्वेंशन सेंटर
03 / 05

केके रॉयल होटल एंड कन्वेंशन सेंटर

जयपुर में है केके रॉयल होटल एंड कन्वेंशन सेंटर। इस होटल का शुरुआती किराया 7094 रु है। ये इसके डीलक्स रूम का किराया है, जिसमें तीन लोग ठहर सकते हैं।

सिना हेरिटेज होटल
04 / 05

सिना हेरिटेज होटल

खजुराहो में है सिना हेरिटेज होटल। इसका किराया भी 3700 रु के आस-पास है। यहां आपको स्विमिंग पूल, ऑन-साइट रेस्टोरेंट, बिजनेस सेंटर और पूल टेबल भी मिलेगी।

बुलेवार्ड9 लग्जरी रिजॉर्ट एंड स्पा
05 / 05

बुलेवार्ड9 लग्जरी रिजॉर्ट एंड स्पा

अहमदाबाद और वड़ोदरा के करीब बुलेवार्ड9 लग्जरी रिजॉर्ट एंड स्पा का शुरुआती किराया 3499 रु है। ये नाडियाड में एकमात्र 5-स्टार रिजॉर्ट है, जो वड़ोदरा-अहमदाबाद हाईवे के ठीक किनारे पर है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited