ये हैं भारत के सबसे सस्ते लग्जरी होटल, नए साल पर कम खर्च में लीजिए शाही मजा

अगर आपको लगता है कि सारे लग्जरी होटल महंगे होते हैं, तो ऐसा नहीं है। दरअसल लग्जरी होटलों का चार्ज कई चीजों से तय होता है, जिनमें वे किस शहर में है ये भी शामिल है। इसी तरह की और भी कई चीजें होती हैं, जिनसे चार्ज तय किए जाते हैं। यहां हम आपको 5 सस्ते लग्जरी होटलों की जानकारी देंगे।

01 / 05
Share

रीजेंटा सेंट्रल

अमृतसर वाला रीजेंटा सेंट्रल काफी सस्ता है। ये एक लग्जरी 4-स्टार होटल है, जिसका शुरुआती किराया 3869 रु है। यहां का सबसे अधिक किराया 5219 रु है।

02 / 05
Share

सेंट लौर्न स्पिरिचुअल रिसॉर्ट

शिरडी में है सेंट लौर्न स्पिरिचुअल रिसॉर्ट एक 5-स्टार लग्जरी रिजॉर्ट है। इसका शुरुआती किराया 3008 रु है, मगर ये 6 जनवरी के लिए है। 1 जनवरी के लिए इसका किराया 3680 रु है।

03 / 05
Share

केके रॉयल होटल एंड कन्वेंशन सेंटर

जयपुर में है केके रॉयल होटल एंड कन्वेंशन सेंटर। इस होटल का शुरुआती किराया 7094 रु है। ये इसके डीलक्स रूम का किराया है, जिसमें तीन लोग ठहर सकते हैं।

04 / 05
Share

सिना हेरिटेज होटल

खजुराहो में है सिना हेरिटेज होटल। इसका किराया भी 3700 रु के आस-पास है। यहां आपको स्विमिंग पूल, ऑन-साइट रेस्टोरेंट, बिजनेस सेंटर और पूल टेबल भी मिलेगी।

05 / 05
Share

बुलेवार्ड9 लग्जरी रिजॉर्ट एंड स्पा

अहमदाबाद और वड़ोदरा के करीब बुलेवार्ड9 लग्जरी रिजॉर्ट एंड स्पा का शुरुआती किराया 3499 रु है। ये नाडियाड में एकमात्र 5-स्टार रिजॉर्ट है, जो वड़ोदरा-अहमदाबाद हाईवे के ठीक किनारे पर है।