चीन का 1 सिक्का भारत में कितने रुपये के बराबर, किसमें कितना दम
भारत के शेयर बाजार में भूचाल मचा हुआ है। विदेशी निवेशक या FII धड़ाधड़ देश से बिकवाली कर रहे हैं। वहीं चीन के शेयर बाजार में रौनक है। कहा जा रहा है कि विदेशी निवेशक भारत छोड़ चीन के बाजार में पैसा लगा रहे हैं। ऐसे में चीन की बहुत चर्चा हो रही है। हम यहां आपको चीन की करेंसी के बारे में बता रहे हैं।
चीन की करेंसी का क्या नाम है?
चीन में जो ऑफिशियल करेंसी चलती है उसका नाम युआन है। इसे रेनमिनबी भी कहा जाता है। चीन में युआन करेंसी 1889 में स्पैनिश करेंसी पेसो से प्रभावित होकर बनाई गई थी।
चीन के पास 2 करेंसी क्यों हैं?
चीन अपनी अर्थव्यवस्था पर ध्यान देने और विदेशी निवेश पर नियंत्रण बनाए रखने के लिए अपनी दो करेंसी सिस्टम चलाता है। इसमें चीनी रेनमिनबी (आरएमबी) का उपयोग चीन के अंदर घरेलू लेनदेन के लिए किया जाता है, जबकि चीनी युआन (CNY) का उपयोग अंतरराष्ट्रीय लेनदेन के लिए किया जाता है।
चीन में कितने तरह के नोट
चीन में 1, 5, 10, 20, 100, 200, 500, 1000, 5000, 10000 और 5000 युआन के रूप में करेंसी चलती हैं।
चीन के एक लाख भारत में कितना
चीन के एक लाख भारत में 11,97,277 रुपये के बराबर रुपये के बराबर है।
चीन के 1 युआन सिक्के की वैल्यू
चीन का 1 युआन भारतीय करेंसी में 11.93 रुपये के बराबर होता है। वहीं चीन का 10 का सिक्का भारत में 119.73 रुपये का होगा।
साल 2025 में शनि और शुक्र की होगी युति, इन राशियों को मिलेगा छप्पड़ फाड़ लाभ
इन 5 बीच पर करिए नए साल का स्वागत, नहीं आएगी गोवा की याद, भीड़भाड़ से भी मिलेगी राहत
यूपी की सबसे टॉप यूनवर्सिटी कौन सी है, एडमिशन मिल गया तो लाइफ सेट
वेट लॉस के लिए देसी कटर का काम करेगी ये हरी बूटी, जवानी बनाए रखने के लिए मानी जाती है अमृत, बस ऐसे करें सेवन
MCG में आग उगलता है किंग कोहली का बल्ला, आंकड़े देख आप भी कहेंगे वाह
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited