इस फैक्ट्री में रोबोट रोज बनाएंगे 1000 ऑटोमेटेड क्रूज मिसाइल, देखकर US-रूस के भी छूटेंगे पसीने
देश-दुनिया में कई कंपनियां छोटे या बड़े हथियार बनाती हैं। इनमें से कुछ कंपनियां या उनकी फैक्ट्रियां मिसाइल प्रोड्शन के लिए फेमस हैं। हाल ही में चीन की एक मिसाइल फैक्ट्री की वीडियो सामने आई है, जिसकी मिसाइल प्रोडक्शन कैपेसिटी बहुत अधिक है। आइए जानते हैं इस फैक्ट्री के बारे में।
ऑटोमैटेड क्रूज मिसाइल फैक्ट्री
चीन ने अपनी ऑटोमैटेड क्रूज मिसाइल फैक्ट्री की वीडियो जारी की है, जिसमें बताया गया है कि तीन शिफ्टों में काम करते हुए यहां रोज 1,000 से अधिक मिसाइल कम्पोनेंट का प्रोडक्शन किया जा सकता है।
इंडस्ट्रियल कैपेसिटी
इतनी अधिक इंडस्ट्रियल कैपेसिटी से चीन को लंबे समय तक चलने वाले युद्ध में महत्वपूर्ण बढ़त मिलेगी। बता दें कि इस फैक्ट्री की मालिक चीन की सरकार है।
लो-कॉस्ट मिसाइल डिफेंस सिस्टम
रिपोर्ट में प्रोडक्शन में पूरी मिसाइलों के बजाय कम्पोनेंट पर फोकस किया गया है। ये चीन के लो-कॉस्ट मिसाइल डिफेंस सिस्टम पर फोकस करता है, जिसका इंफ्रास्ट्रक्चर काफी बड़ा है।
चाइना एयरोस्पेस साइंस एंड इंडस्ट्री कॉरपोरेशन
गौरतलब है कि चाइना एयरोस्पेस साइंस एंड इंडस्ट्री कॉरपोरेशन (CASIC) चीन की सबसे बड़ी मिसाइल निर्माता कंपनी है। CASIC एक सरकारी कंपनी ही है।
लॉन्च व्हीकल्स और ग्राउंड इक्विपमेंट
CASIC मिसाइलों, स्पेसक्राफ्ट, लॉन्च व्हीकल्स और ग्राउंड इक्विपमेंट की एक सीरीज का डिजाइन, डेवलपमेंट और मैन्युफैक्चरिंग करती है।
Honda Activa e आकर्षक कीमत पर लॉन्च, फुल चार्ज में चलेगी 100 Km पार
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 8 साल बाद फिर खेलते नजर आएंगे ये 6 भारतीय
बिना कोचिंग अनामिका को PCS में रैंक 24, बनीं SDM
समुद्र के नीचे उड़ेगी बुलेट ट्रेन, सुरंगों में भरेगी 250 KM की रफ्तार; पलक झपकते पहुंच जाएंगे मुंबई से अहमदाबाद
Kanpur में बदल जाएगी ट्रैफिक की तस्वीर, बनने वाला है 93 KM लंबा उद्योगपथ; किसानों के हाथ लगा जैकपॉट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited