एक दिन में इतने करोड़ लीटर पेट्रोल खर्च कर देते हैं भारतीय, जानें कहां सबसे सस्ता
भारत में रोज करोड़ों लीटर पेट्रोल की खपत होती है। मई 2024 के आंकड़ों के अनुसार भारत में पेट्रोल की खपत रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गई। एक दिन में देश में कितना पेट्रोल खर्च हुआ। आइए जानते हैं इस मामले में सरकारी आंकड़े क्या कहते हैं।
पेट्रोल की खपत
पेट्रोलियम मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार मई 2024 में भारत में कुल 3.45 मिलियन टन पेट्रोल की खपत हुई।
लीटर में कितना
बैरल में देखें तो 3.45 मिलियन टन पेट्रोल 2,91,69,400 बैरल बनता है। मगर इतना पेट्रोल लीटर में कितना होगा? आइए जानते हैं।
1 बैरल में 158.98 लीटर
बता दें कि 1 बैरल में 158.98 लीटर होते हैं। इस हिसाब से 29,169,400 बैरल में 4,63,75,64,000 लीटर होंगे।
एक दिन में खपत
मई के महीने में 31 दिन थे। यानी एक दिन में कुल पेट्रोल की खपत रही 14.95 करोड़ लीटर।
पेट्रोल पर टैक्स
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पेट्रोल की रिटेल कीमत काफी ज्यादा टैक्स होता है। पेट्रोल की रिटेल कीमत में करीब 55 फीसदी टैक्स शामिल होता है। इनमें सेल्स टैक्स और वैल्यू एडेड टैक्स शामिल होता है।
आंध्र प्रदेश में पेट्रोल सबसे महंगा
आग बुझाने में कौन सी गैस काम आती है? टॉपर्स को ही पता होगा सही जवाब
दिन-रात चावल खाकर भी नहीं चढ़ता मोटापा, ऐसे पकाकर खाते हैं साउथ इंडियन, डॉक्टर ने भी लगाई मोहर
ब्रेस्ट कैंसर बीमारी के बीच Hina Khan ने दिखाया अपना 'बॉसी लुक', हुस्न और तेवर देख फैंस का धड़का दिल
ऐश्वर्या राय बच्चन की झोली में गिरा कर्मों का फल? ननद श्वेता को दिखाती थीं आखें... अब भाभी ले रही है चुन-चुन के बदले
पिता मजदूर, परिवार आर्थिक तंगी से चूर, फिर भी 100% अंकों के साथ पास की NEET-UG
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited