कितनी है दिल्ली के मंत्रियों की दौलत, इनके आगे CM भी फेल, सबसे अमीर कौन
राजधानी दिल्ली में नई सरकार बन गई है। रामलीला मैदान में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के साथ-साथ 6 मंत्रियों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ले ली है। इनमें डिप्टी सीएम प्रवेश वर्मा के अलावा मनजिंदर सिंह सिरसा, आशीष सूद, रविंदर इंद्राज सिंह, कपिल मिश्रा और पंकज कुमार सिंह शामिल हैं। मगर इनमें सबसे अमीर कौन है? आइए जानते हैं।


दो मंत्री अरबपति
दिल्ली के नए मंत्रियों में दो मंत्री अरबपति, तीन करोड़पति और एक लखपति है। माई नेता पोर्टल के अनुसार दिल्ली के नए मंत्रियों में सबसे अमीर हैं मनजिंदर सिंह सिरसा, जो कि राजौरी गार्डन से जीते हैं। उनकी कुल संपत्ति 248.85 करोड़ रुपये है, जबकि उन पर कर्ज 57.68 करोड़ रु है।


प्रवेश वर्मा
अरविंद केजरीवाल को हराने वाले और डिप्टी सीएम बने प्रवेश वर्मा भी अरबपति हैं। उनकी कुल संपत्ति 115.63 करोड़ रु है। उन पर 74.38 करोड़ रु का कर्ज भी है। वर्मा और उनकी पत्नी ने बॉन्ड्स, डिबेंचर्स के अलावा कई कंपनियों में निवेश किया है। इन कंपनियों में अडानी टोटल गैस और अडानी पावर भी शामिल हैं।
आशीष सूद
जनकपुरी से जीते आशीष सूद की कुल संपत्ति 9.22 करोड़ रु और कर्ज 5.92 करोड़ रुपये है। माई नेता के अनुसार उनके परिवार के बैंक खातों में 4.03 करोड़ रुपये हैं। उनकी फैमिली ने बॉन्ड्स, डिबेंचर और शेयरों में निवेश किया है।
रविंदर इंद्राज सिंह
बवाना से जीते रविंदर इंद्राज सिंह की कुल संपत्ति 7.23 करोड़ रुपये और कर्ज 35.84 लाख रु है। माई नेता के अनुसार FY24 में उनकी इनकम 20.64 लाख रुपये रही। बैंक खातों में उनके 2.95 करोड़ रुपये हैं। वहीं उन्होंने बॉन्ड्स, डिबेंचर्स और अन्य कंपनियों में भी निवेश किया है।
पंकज कुमार सिंह
अगला नंबर है विकासपुरी से जीते पंकज कुमार सिंह का, जिनकी कुल संपत्ति 4.94 करोड़ रु है। वे भी बॉन्ड्स, डिबेंचर्स और शेयरों में निवेश करते हैं। उनके पास बीमा पॉलिसी के अलावा 1.20 लाख रु की ज्वैलरी भी है।
कपिल मिश्रा
करावल नगर से जीते कपिल मिश्रा की कुल संपत्ति वैसे तो 1.06 करोड़ रुपये है, मगर उन पर 48.57 लाख रुपये का कर्ज भी है। उनके पास 1 लाख रुपये कैश और बैंकों में पत्नी के साथ खातों में 3,53,700 रुपये हैं। बॉन्ड्स, डिबेंचर्स और शेयरों में किया गया निवेश 1,65,982 रुपये का है। वहीं सीएम रेखा गुप्ता की कुल संपत्ति 5.31 करोड़ रुपये है।
शनिवार के ये खास उपाय शनि ग्रह को कर देंगे मजबूत, नहीं सताएगा साढ़ेसाती का डर
दिव्या भारती की अधूरी फिल्मों से चमकी बॉलीवुड की इन हसीनाओं की किस्मत, रातों-रात बन गई सुपरस्टार
Panchayat 4: टीम लौकी और टीम कुकर ने खेला पिकलबॉल, देसी पहनावा छोड़ मॉडर्न अवतार में आए फुलेरावासी
पापा-मम्मी के अलग होने पर फूट-फूटकर रोए थे ये स्टारकिड्स, कुछ को सौतेली मां से हो गई थी नफरत
सुनहरे इतिहास की दास्तान सुनाते हैं यूपी के ये शानदार और खूबसूरत किले, जानें इनकी खासियत
जुनून ही बन गया मौत की वजह, पाकिस्तान में नंगा पर्वत की चढ़ाई करते हुए पर्वतारोही क्लारा कोलोचोवा का निधन
मथुरा में 'शाही ईदगाह' की जगह 'विवादित ढांचा' शब्द के इस्तेमाल की मांग हाई कोर्ट ने की खारिज
Lip Care Tips: फटे होंठों से मिलेगा हमेशा के लिए छुटकारा, बस अपनाकर देखें ये घरेलू नुस्खे
बीज बेमिसाल: मसल्स को अंदर से फौलादी ताकत देते हैं कौंच बीज, पेट की इन समस्याओं में भी हैं रामबाण
सिर्फ 50 मिनट में लखनऊ से कानपुर; दिल्ली-मेरठ RRTS की तरह कॉरिडोर बनाने की तैयारी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited