भारत में यहां है एशिया का सबसे बड़ा बाजार, सस्ते में खरीद सकते हैं हर घरेलू सामान

Asia largest wholesale market: देश की राजधानी दिल्ली न सिर्फ राजनीतिक राजधानी है बल्कि यह कई मायने में यह एशिया की राजधानी है। दिल्ली में सदर बाजार है जो घरों में इस्तेमाल होने वाले सामानों का एशिया में सबसे बड़ा थोक बाजार है। अगर आपको पैसे बचाने हैं तो यहां मार्केटिंग करने जरूर आइए। यहां काफी कम कीमतों आपको हर सामान मिल जाएगा। हर दिन देश भर हजारों खरीददार और व्यापारी आते रहते हैं। यह बाजार आपको चांदनी चौक और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के बीच मिलेगा।

01 / 06
Share

दिल्ली सदर बाजर है एशिया का सबसे बड़ा थोक बाजार

सदर बाजार येलो लाइन पर स्थित चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन से उतरकर पहुंच सकते हैं। बेहतर कनेक्टिविटी की वजह से यहां शहर के दूसरे हिस्सों से भी आसानी से पहुंचा जा सकता है। यह इलाका चांदनी चौक, कनॉट प्लेस , करोल बाग, पटेल नगर और पहाड़गंज जैसे प्रमुख इलाकों से घिरा हुआ है। इसलिए यहां पहुंचना बेहद आसान है।

02 / 06
Share

​घरेलू चीजों के साथ कई चीजें उपलब्ध​

पहले सदर बाजार में केवल घरेलू सामान बेचते थे, लेकिन अब आपको यहां कई तरह के सामान मिल सकते हैं। यहां आपको खिलौनों से लेकर ज्वेलरी सेट, स्टेशनरी, सजावट, बिजली, इलेक्ट्रॉनिक्स और हाथ से बने सामान तक सब कुछ मिल सकता है। यहां आपको अलग-अलग वेरायटी के स्वादिस्ट मसाले और ड्राईफ्रूट्स भी मिलते है।

03 / 06
Share

​खरीद सकते हैं डिजाइनर लहंगे​

डिजाइनर लहंगा से लेकर सजने संवरने का हर सामान यहां मिल जाएगा। आप अपने सपनों के डिजाइनर लहंगे की हूबहू पीस भी कर सकती हैं। अगर आप मोल-भाव करने में माहिर हैं, तो सदर बाजार में शॉपिंग करना फायदे का सौदा साबित होगा।

04 / 06
Share

​शॉपिंग प्रेमी के लिए स्वर्ग​

सदर बाजार में गिफ्ट आइटम, घरेलू सामान, डिजाइनर कपड़े, खाने के सामान पदार्थ और बहुत कुछ बेचने वाली छोटी और बड़ी दुकानें हैं। यह बाजार हर चीज से भरा हुआ है और शॉपिंग प्रेमी के लिए स्वर्ग है। सदर बाजार में बिकने वाले सभी सामान किफायती दामों पर उपलब्ध हैं।

05 / 06
Share

​सस्ते दामों में स्वादिष्ट व्यंजन​

सदर बाजार खाने के स्वर्ग के तौर पर भी मशहूर है। यहां मिलने वाले हर तरह के व्यंजन आपके स्वाद को बढ़ा देगा। प्रामाणिक भारतीय भोजन से लेकर 100 से अधिक किस्मों के स्वादिष्ट व्यंजन और बेहतरीन मिठाइयों तक यह प्राचीन बाजार आपको बार-बार आने के मजबूर करेगा।

06 / 06
Share

​बिजनेस में आजमा सकते हैं किस्मत​

सदर बाजार खरीददारों के अलावा बिजनेस करने वालों के लिए मुफीद जगह है। अपना बिजनेस स्थापित करने के इच्छुक विक्रेता भी सदर बाजार में उचित कीमतों पर विभिन्न बिजनेस प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं या किराये पर ले सकते हैं। सदर बाजार और उसके आसपास अनगिनत दुकानें मिल सकती हैं।