Dhirubhai Ambani birth anniversary: धीरूभाई ने इन कामयाबियों से मनवाया दुनिया में अपना लोहा, बनाई अरबपतियों की फैमिली

आज 28 दिसंबर को रिलायंस के फाउंडर धीरूभाई अंबानी का जन्मदिन है। उनका जन्म साल 1932 में हुआ था। धीरूभाई ने अपने पीछे एक बड़ी विरासत छोड़ी है। इतना ही नहीं उनके परिवार में कई अरबपति हैं। इनमें उनके बेटे, बहू, पोते-पोतियां भी शामिल हैं।

रिलायंस कमर्शियल कॉर्पोरेशन
01 / 05

रिलायंस कमर्शियल कॉर्पोरेशन

धीरूभाई अंबानी ने 1966 में रिलायंस कमर्शियल कॉर्पोरेशन की स्थापना की, जो 1973 में रिलायंस इंडस्ट्रीज बन गयी। उन्होंने 1977 में कंपनी को पब्लिक (शेयर बाजार में लिस्ट) कर दिया, जिससे यह भारत के सबसे बड़े ग्रुपों में से एक बन गयी।

पॉलिएस्टर फिलामेंट यार्न
02 / 05

पॉलिएस्टर फिलामेंट यार्न

अंबानी को भारत में पॉलिएस्टर फिलामेंट यार्न (पीएफवाई) की शुरुआत करने का भी श्रेय दिया जाता है। इससे कपड़ा उद्योग में क्रांति आ गई।

पेट्रोकेमिकल्स कॉम्प्लेक्स
03 / 05

पेट्रोकेमिकल्स कॉम्प्लेक्स

अपने समय में अंबानी ने विश्व के सबसे बड़े जमीनी स्तर के पेट्रोकेमिकल्स कॉम्प्लेक्स की स्थापना में अहम भूमिका निभाई। इससे इस सेक्टर को एक नयी दिशा मिली।

दूरसंचार क्षेत्र में बदलाव
04 / 05

दूरसंचार क्षेत्र में बदलाव

अंबानी को ही भारत के दूरसंचार क्षेत्र में बदलाव लाने का श्रेय दिया जाता है। ये काम उन्होंने रिलायंस कम्युनिकेशंस की शुरुआत करके किया था। उन्होंने वित्तीय उत्पादों और सेवाओं की एक बड़ी रेंज की पेशकश करने वाली रिलायंस कैपिटल की स्थापना की।

100 से अधिक देश
05 / 05

100 से अधिक देश

अंबानी ने रिलायंस को टेक्सटाइल्स, पेट्रोकेमिकल्स, रिफाइनिंग और टेलीकॉम जैसे सेक्टरों में फैलाने के साथ-साथ ही कंपनी का नेटवर्क 100 से अधिक देशों में पहुंचाया।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited