ट्रंप की जीत से मालामाल हुए एलन मस्क, झटके में कमा डाले 21 अरब डॉलर, जानिए जुकरबर्ग, जेफ बेजोस, लैरी पेज की कितनी बढ़ी संपत्ति

01 / 07
Share

डोनाल्ड ट्रंप की जीत से अरबपतियों की संपत्ति में जबरदस्त इजाफा

Elon Musk Wealth Latest: डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2024 में शानदार जीत हासिल की लेकिन टेस्ला के सीईओ एलन मस्क की संपत्ति में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई। टेस्ला के सीईओ एलन मस्क की संपत्ति में 20.9 अरब डॉलर (17,61,43,43,64,580 रुपये) यानी करीब 8 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जो 285.6 बिलियन डॉलर तक पहुंच गई। यह वृद्धि डोनाल्ड ट्रंप द्वारा अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल करने के कुछ ही समय बाद हुई। फोर्ब्स की रियल-टाइम बिलियनेयर्स लिस्ट के लेटेस्ट आंकड़ों के अनुसार, मस्क की कुल संपत्ति में बुधवार को तत्काल उछाल देखा गया, जो इस बात को रेखांकित करता है कि राजनीतिक घटनाएं वैश्विक वित्तीय बाजारों को कैसे प्रभावित कर सकती हैं।

02 / 07
Share

मस्क की टेस्ला के शेयर में जरबदस्त बढ़ोतरी

Elon Musk net worth, Elon Musk Wealth: टेस्ला के शेयर 13 प्रतिशत बढ़कर 286.10 डॉलर प्रति शेयर पर पहुंच गए। पिछले दो दिनों में शेयर में करीब 18 प्रतिशत की तेजी आई है, जिससे इसके सीईओ एलन मस्क की नेटवर्थ में शानदार इजाफा हुआ। वहीं प्रतिद्वंद्वी ईवी निर्माता रिवियन के शेयर में 8 प्रतिशत और ल्यूसिड ग्रुप में 4 प्रतिशत की गिरावट आई। चीन स्थित एनआईओ में 5.3 प्रतिशत की गिरावट आई।

03 / 07
Share

इन अरबपतियों ने किया था ट्रंप का समर्थन

डोनाल्ड ट्रंप, जिन्होंने बुधवार को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में व्हाइट हाउस में ऐतिहासिक वापसी की। उन्हें अपने चुनाव अभियान के दौरान एलन मस्क, जेफ बेजोस, ओरेकल के लैरी एलिसन, मेटा के मार्क जुकरबर्ग और गूगल के लैरी पेज समेत टॉप अरबपतियों का समर्थन मिला।

04 / 07
Share

ट्रंप की जीत के बाद जेफ बेजोस की संपत्ति में इतना इजाफा

अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस भी 222.1 बिलियन डॉलर की कुल संपत्ति के साथ दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। ट्रंप की जीत के बाद उनकी संपत्ति में 5.7 बिलियन डॉलर या 2.62 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

05 / 07
Share

लैरी एलिसन की संपत्ति में हुई इतनी बढ़ोतरी

डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद ओरेकल के लैरी एलिसन तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। उनकी संपत्ति 11.4 बिलियन डॉलर या 5.47 प्रतिशत बढ़कर 220.5 बिलियन डॉलर हो गई है।

06 / 07
Share

मार्क जुकरबर्ग को नहीं हुआ फायदा

हालांकि, मेटा के शेयरों में 1.4% की गिरावट के बीच मार्क जुकरबर्ग की कुल संपत्ति में 220 मिलियन डॉलर की गिरावट आई है। वह वर्तमान में 197.8 अरब डॉलर की कुल संपत्ति के साथ चौथे सबसे बड़े अरबपति हैं।

07 / 07
Share

बर्नार्ड अरनॉल्ट को भी नहीं हुआ लाभ

अरबपतियों की लिस्ट में पांचवें स्थान पर एलवी के बर्नार्ड अरनॉल्ट और परिवार हैं, जिनकी कुल संपत्ति अमेरिकी चुनाव परिणामों के बीच 168 अरब डॉलर पर स्थिर बनी हुई है।