बुर्ज खलीफा के चारों तरफ 1800 फीट ऊंचाई पर बनेगी 'रिंग सिटी', आसमान में बिकेंगे लग्जरी घर

दुनिया की सबसे ऊंची इमारत है बुर्ज खलीफा, जो कि 828 मीटर ऊंची है। अब इसके चारों ओर एक रिंग सिटी बनाई जाएगी। जी हां ये नई सिटी 1,800 फीट ऊंचाई पर होगी और ये एक फ्लोटिंग रिंग सिटी होगी। इसमें हजारों लोग रह सकेंगे।

डाउनटाउन सर्किल प्रोजेक्ट
01 / 05

डाउनटाउन सर्किल प्रोजेक्ट

इस प्रोजेक्ट का नाम है डाउनटाउन सर्किल प्रोजेक्ट। ये शहर हवा में होगा। इसके डिजाइनर्स का कहना है ये 'सिटी इन द सिटी' यानी शहर में एक शहर होगा।

फ्यूचर से जुड़ा प्रोजेक्ट
02 / 05

फ्यूचर से जुड़ा प्रोजेक्ट

द सन की रिपोर्ट के अनुसार डाउनटाउन सर्किल का डिजाइन असल में दुबई फ्यूचर फाउंडेशन द्वारा शुरू किए गए आर्किटेक्चर कॉम्पिटिशन में शामिल एक एंट्री थी। डिजाइन फर्म 'जेडनेरा स्पेस' के चीफ आर्किटेक्ट्स में से एक नजमुस चौधरी ने इस कंसेप्ट स्ट्रक्चर का डिजाइन पेश किया था।

नेचुरल इकोसिस्टम
03 / 05

नेचुरल इकोसिस्टम

इस रिंग में स्काईपार्क नामक एक ग्रीनबेल्ट भी होगी जो स्ट्रक्चर की पूरी लंबाई के साथ-साथ चलेगी। इसमें झरनों से लेकर रेत के टीलों तक कई तरह की चीजें होंगी, जो नेचुरल इकोसिस्टम के रूप में काम करेंगी और वायु प्रदूषण को कम करने में मदद करेंगे।

रिन्यूएबल एनर्जी
04 / 05

रिन्यूएबल एनर्जी

द सन की रिपोर्ट के अनुसार इस स्ट्रक्चर की छत पूरी तरह से सोलर पैनल से बनी होगी ताकि 100 प्रतिशत रिन्यूएबल एनर्जी जनरेट की जा सके।

प्रोजेक्ट में लग्जरी हाउस
05 / 05

प्रोजेक्ट में लग्जरी हाउस

इस प्रोजेक्ट में लग्जरी हाउस होंगे। मगर इसकी कॉस्ट का खुलासा नहीं हुआ है। यह गोलाकार इंफ्रास्ट्रक्चर पांच पिलर यानी खंभों के ऊपर तैरती होगी और इसे विश्व की सबसे ऊंची इमारत के ठीक चारों ओर बनाया जाएगा।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited