300 के बाद 400 अरब डॉलर की दौलत वाले पृथ्वी के पहले शख्स बने एलन मस्क, राजा-महाराजा भी छूटे पीछे
एलन मस्क 400 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ का आंकड़ा पार करने वाले दुनिया के पहले व्यक्ति बन गए हैं। ये दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति के लिए एक नया और अनोखा मुकाम है। हाल ही में उनकी स्पेसएक्स में इनसाइडर शेयर सेल मस्क की दौलत में इजाफे का बड़ा कारण है।
कैसे बढ़ी नेटवर्थ
स्पेसएक्स में इनसाइडर शेयर सेल से मस्क की नेटवर्थ में 50 अरब डॉलर का इजाफा हुआ, जिससे उनकी नेटवर्थ Bloomberg Billionaires Index के अनुसार 439.2 अरब डॉलर (37.26 लाख करोड़ रु) हो गयी।
दुनिया के पहले शख्स
इससे पहले नवंबर 2021 में एलन मस्क ही 300 अरब डॉलर की नेटवर्थ का आंकड़ा पार करने वाले दुनिया के पहले शख्स बने थे।
मस्क की दौलत
2022 के आखिर से मस्क की दौलत काफी बदलाव आया है। तब उनकी कुल संपत्ति में गिरावट आई थी। लेकिन पिछले महीने डोनाल्ड ट्रम्प के चुनाव जीतने के बाद उनकी दौलत में तेजी आई।
50 बिलियन डॉलर
इस बीच उनके आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्टार्टअप, xAI की वैल्यू दोगुनी से अधिक बढ़कर 50 बिलियन डॉलर हो गई है। वहीं बुधवार को स्पेसएक्स और उसके निवेशकों ने कर्मचारियों और कंपनी के अन्य लोगों से 1.25 बिलियन डॉलर के शेयर खरीदने पर सहमति जताई है।
प्राइवेट स्पेस एक्सप्लोरेशन फर्म
इस डील के तहत प्राइवेट स्पेस एक्सप्लोरेशन फर्म की वैल्यू लगभग 350 बिलियन डॉलर आंकी गया है, जो स्पेसएक्स को दुनिया का सबसे वैल्यूएबल प्राइवेट स्टार्टअप बनाती है।
PHOTOS: वीकेंड से पहले Delhi के पास इन शहरों में भारी बर्फबारी
इस सप्ताह सूर्य और बुध इन 5 राशि वालों को कर देंगे मालामाल!
IPL में सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने वाले बल्लेबाज, टॉप पर RCB के दो दिग्गज
शरीर में जमा यूरिक एसिड को खींचकर बाहर कर देते हैं ये घरेलू नुस्खे, जड़ से खत्म होगी जोड़ों के दर्द की समस्या
यूं ही नहीं बन सकतीं नागा साधु, औरतों को झेलने पड़ते हैं कई दर्द, जानकर कांप जाएगी रूह
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited