डोनाल्ड ट्रंप का पड़ोसी बनेगा दुनिया का सबसे अमीर शख्स, खरीदेगा 'राजाओं' वाला घर

दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क अमेरिका के अगले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के पड़ोसी बन सकते हैं। मस्क फ्लोरिडा के पाम बीच पर एक लग्जरी पेंटहाउस को खरीदने के लिए रिकॉर्ड तोड़ डील कर सकते हैं। यह आलीशान पेंटहाउस मस्क 100 मिलियन डॉलर या करीब 850 करोड़ रु में खरीद सकते हैं।

19000 वर्ग फीट में फैला
01 / 05

19,000 वर्ग फीट में फैला

अगर ये डील होती है तो ये वेस्ट पाम बीच के इतिहास में सबसे महंगी रियल एस्टेट डील होगी। ये ब्रिस्टल पेंटहाउस एक शानदार डिजाइन और व्हाइट कलर में है जो 19,000 वर्ग फीट में फैला हुआ है।

सिडेल मिलर
02 / 05

सिडेल मिलर

ये पेंटहाउस ब्यूटी ब्रांड अर्डेल और मैट्रिक्स एसेंशियल की को-फाउंडर सिडेल मिलर ने 2019 में 360 करोड़ रु में खरीदा था। उस समय पाम बीच में यह सबसे महंगी डील थी।

बेहतरीन स्पा की सुविधा
03 / 05

बेहतरीन स्पा की सुविधा

पामर पाम बीच के अनुसार मिलर का परिवार मस्क के प्रस्ताव पर विचार कर रहा है। द ब्रिस्टल को दुनिया की सबसे अच्छी सुसज्जित बिल्डिंग में से एक माना जाता है, जिसमें बेहतरीन स्पा की सुविधा है।

डोनाल्ड ट्रम्प
04 / 05

डोनाल्ड ट्रम्प

यह घर अपने आप में "किसी राजा के लिए उपयुक्त" माना जाता है, जिसमें डिज़ाइनर पीटर मैरिनो द्वारा डिज़ाइन किया गया इंटीरियर है। मस्क की ये डील ऐसे समय पर हो सकती है जब उन्हें अक्सर पाम बीच पर देखा जाता है, जहाँ वे डोनाल्ड ट्रम्प के मार-ए-लागो एस्टेट में कई बार देखे गये हैं।

मार-ए-लागो
05 / 05

मार-ए-लागो

ये घर जिस इलाके में है, वहां कई अरबपति, बड़े कारोबारी और सेलेब्रिटी रहते हैं। ट्रम्प के दोबारा चुने जाने के बाद से मस्क ने पाम बीच में काफी समय बिताया है और यहां तक कि थैंक्सगिविंग भी उन्होंने मार-ए-लागो में बिताया है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited