क्या-क्या करता है दुनिया के सबसे अमीर शख्स का भाई, खाना बनाकर ही कमा लिए हजारों करोड़

दुनिया के सबसे अमीर शख्स हैं एलन मस्क, जिसकी संपत्ति इस समय 36.43 लाख करोड़ रु है। एलन मस्क तो दुनिया भर में फेमस हैं, मगर उनके भाई को कम ही लोग जानते हैं। एलन मस्क को छोटे भाई हैं किम्बल मस्क, जो एक दक्षिण अफ़्रीकी-कनाडाई कारोबारी हैं।

01 / 05
Share

सॉफ्टवेयर कंपनी बनाई

किम्बल ने अपने भाई एलन के साथ टेक्नोलॉजी सेक्टर में करियर शुरू किया। 1994 में उन्होंने Zip2 नाम से एक सॉफ्टवेयर कंपनी बनाई, जिसे कॉम्पैक को 2630 करोड़ रु में बेच दिया गया।

02 / 05
Share

किचन रेस्टोरेंट ग्रुप

उसके बाद किम्बल ने PayPal, SpaceX और Chipotle के साथ काम किया। मगर उनकी रुचि इस सेक्टर के बजाय कुकिंग में थी। इसीलिए उन्होंने अपनी पत्नी जेन लेविन के साथ मिलकर किचन रेस्टोरेंट ग्रुप द किचन शुरू किया।

03 / 05
Share

किम्बल की नेटवर्थ

किम्बल अपने भाई एलन की कंपनी स्पेसएक्स में डायरेक्टर भी रह चुके हैं। फोर्ब्स के अनुसार 2021 में किम्बल की नेटवर्थ 700 मिलियन डॉलर थी, जो इस समय करीब 6000 करोड़ रु बनेंगे।

04 / 05
Share

निवेश करके भी कमाई

किम्बल की कमाई के असल सोर्स उनका अपना किचन रेस्टोरेंट ग्रुप है। वे दूसरे बिजनेसों और टेक्नोलॉजी सेक्टर में निवेश करके भी कमाते हैं।

05 / 05
Share

बड़ी हस्तियों के साथ मुलाकात

किम्बल के पास टेस्ला के भी शेयर हैं। किम्बल मस्क को अक्सर हाई-प्रोफाइल कार्यक्रमों में मशहूर हस्तियों और उद्योग जगत की बड़ी हस्तियों के साथ मिलते-जुलते देखा जाता है।