पहली नौकरी तो मिलेंगे 15000 रु, करना होगा ये काम, इस चूक पर लैटाने भी पड़ेंगे पैसे

बजट भाषण में वित्त मंत्री ने नौकरियों और स्किल ट्रेनिंग से जुड़ी स्कीम्‍स का भी ऐलान किया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में पहली नौकरी पाने वाले युवाओं को बड़ा तोहफा दिया है।

तीन किश्तों में मिलेगा अमाउंट
01 / 05

​तीन किश्तों में मिलेगा अमाउंट​

EPFO में पहली बार रजिस्टर करने वाले लोगों को 15 हजार रुपए की मदद तीन किश्तों में मिलेगी। यानी एक किश्त में 5 हजार रुपये तक मिल सकते हैं।

दूसरी किश्त पाने के लिए करना होगा ये काम
02 / 05

​दूसरी किश्त पाने के लिए करना होगा ये काम​

यदि कर्मचारी पहली किश्त के बाद दूसरी किश्त दावा करना चाहता है तो उसे पहले ऑनलाइन वित्तीय साक्षरता (फाइनेंशियल एजुकेशन) का अनिवार्य पाठ्यक्रम सीखना होगा।

ऐसे मिलेगा पैसा
03 / 05

ऐसे मिलेगा पैसा

यह EPFO अकाउंट में जमा की जाएगी। यह सैलरी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के जरिए तीन किस्तों में जारी की जाएगी।

12 महीने से पहले नौकरी छोड़ने पर लौटाना होगा पैसा
04 / 05

​12 महीने से पहले नौकरी छोड़ने पर लौटाना होगा पैसा​

यदि पहली बार रोजगार पाने वाला कर्मचारी 12 महीने से पहले नौकरी छोड़ देता है तो सब्सिडी की राशि लौटानी होगी।

सैलरी 1 लाख रुपए से कम होने पर मिलेगा फायदा
05 / 05

​सैलरी 1 लाख रुपए से कम होने पर मिलेगा फायदा​

यह उन पहली बार जॉब शुरू करने वाले उन लोगों को मिलेगी जिनकी सैलरी 1 लाख रुपए मंथली से कम है। इस स्कीम का फायदा करीब 2.1 लाख युवाओं को मिलने की उम्मीद है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited