सितंबर में बदल जाएंगे ये 8 नियम, कुछ भी करने से पहले जान लें पूरी डिटेल्स

New Rules September 2024: आधार कार्ड फ्री अपडेट से लेकर क्रेडिट कार्ड तक के नियम बदलने वाले है। इसके अलावा स्पेशल FD डेडलाइन, क्रेडिट कार्ड में बदलाव के नियम भी बदलने वाले हैं। इन नियमों और डेडलाइन को पूरा न करने से आपके फाइनेंस पर बहुत बुरा असर पड़ सकता है। नए नियम सितंबर से लागू होंगे। यानी आपके पास बहुत कम दिन का समय है, ताकि आप अपने जरूरी काम निपटा सकें।

01 / 09
Share

आधार कार्ड फ्री अपडेट​

​यदि आप फ्री में आधार कार्ड अपडेट कराना चाहते हैं तो आपके पास कम समय ही है। यूनिक आईडेंटिटिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई) ने फ्री आधार डॉक्यूमेंट अपडेट की अवधि 14 जून से तीन महीने बढ़ाकर 14 सितंबर, 2024 कर दी है। यूआईडीएआई ने डेमोग्राफिक जानकारी की सटीकता बनाए रखने के लिए आधार को अपडेट करने की सलाह दी है।​

02 / 09
Share

क्रेडिट कार्ड के नियमों में बदलाव

​भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बैंकों और कार्ड जारीकर्ताओं को कार्ड नेटवर्क के साथ एक्सक्लूसिव कॉन्टैक्ट करने से मना किया है, जो उन्हें अन्य नेटवर्क का उपयोग करने से 'रोकते' हैं। यह नियम 6 सितंबर, 2024 से प्रभावी होंगे।​

03 / 09
Share

IDFC फर्स्ट बैंक क्रेडिट कार्ड​

​आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के क्रेडिट कार्ड पेमेंट में बदलाव होने वाले हैं। इन बदलावों में न्यूनतम देय राशि (MAD) और पेमेंट देय की तारीख भी शामिल है। ये संशोधन सितंबर 2024 से प्रभावी होंगे।​

04 / 09
Share

HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड लॉयल्टी प्रोग्राम नियम

​एचडीएफसी बैंक ने स्पेसिफिक क्रेडिट कार्ड पर क्रेडिट कार्ड लॉयल्टी प्रोग्राम में बदलाव किया है। नए नियम 1 सितंबर, 2024 से प्रभावी हैं। बैंक ने संबंधित ग्राहकों को अपडेट के साथ ईमेल भी किया है।​

05 / 09
Share

IDBI बैंक स्पेशल एफडी डेडलाइन​

​आईडीबीआई बैंक ने 300 दिन, 375 दिन और 444 दिन की स्पेशल बकेट अवधि के लिए उत्सव एफडी की वैधता तिथि बढ़ा दी है। इसके अलावा एक नया 700 दिन का कार्यकाल भी जोड़ा गया है। बैंक ने स्पेशल एफडी की समय सीमा की वैधता तिथि 30 जून 2024 से बढ़ाकर 30 सितंबर कर दी है।​

06 / 09
Share

इंडियन बैंक की स्पेशल एफडी डेडलाइन​

​इंडियन बैंक ने आम जनता को 7.05%, वरिष्ठ नागरिकों को 7.55% और सुपर वरिष्ठ नागरिकों को 300 दिन पर 7.80% ब्याज दर प्रदान करेगा। इस तारीख को 30 जून से बढ़ाकर 30 सितंबर किया गया है।​

07 / 09
Share

SBI अमृत कलश​

​भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक 30 सितंबर तक SBI अमृत कलश में निवेश कर सकते हैं। बैंक के अनुसार, "400 दिन" की विशिष्ट अवधि योजना में 7.10% की ब्याज दर, वरिष्ठ नागरिक को 7.60% की ब्याज दर मिलेगी। यह योजना 30 सितंबर 2024 तक वैध रहेगी।​

08 / 09
Share

SBI Wecare​

​इस योजना को 30 सितंबर, 2024 तक बढ़ा दिया गया है। यह योजना नई जमा राशि और मैच्योर होने वाली जमा राशि के रिन्यूअल पर उपलब्ध है।​

09 / 09
Share

Rupay कार्ड रिवार्ड पॉइंट्स​

​नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) द्वारा RuPay क्रेडिट कार्ड जारी करने वाले सभी बैंकों को दिए गए निर्देश के अनुसार, RuPay क्रेडिट कार्ड और UPI लेनदेन शुल्क को रिवॉर्ड पॉइंट्स या अन्य लाभों से नहीं काटा जाना चाहिए। यह निर्देश 1 सितंबर, 2024 से प्रभावी है। ​