भारत में इनसे ज्यादा कोई नहीं देता है टैक्स, लिस्ट में अंबानी-टाटा के साथ धोनी

अन्य देशों की तरह भारत में भी कई तरह के टैक्स हैं। इनमें कॉरपोरेट टैक्स और इनकम टैक्स शामिल हैं। मगर क्या आप जानते हैं कि देश के बड़े-बड़े अरबपति कितना टैक्स भरते हैं और इन अरबपतियों में सबसे अधिक टैक्स कौन देता है? आइए हम आपको बताते हैं।

01 / 07
Share

​देश के टॉप टैक्सपेयर्स ​

हम आपको यहां बताएंगे कि वित्त वर्ष 2022-23 में देश के टॉप टैक्सपेयर्स कौन रहे।

02 / 07
Share

​महेंद्र सिंह धोनी​

आदित्य बिड़ला कैपिटल के अनुसार इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के डेटा के मुताबिक 38 करोड़ रु का टैक्स भरकर महेंद्र सिंह धोनी सबसे ज्यादा टैक्स भरने में नंबर 1 पर रहे।

03 / 07
Share

​अक्षय कुमार​

दूसरे नंबर पर रहे बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार, जिन्होंने 29.5 करोड़ रुपये का इनकम टैक्स भरा है। बता दें कि कंपनियों में टैक्स भरने के मामले रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले नंबर पर रही।

04 / 07
Share

​मुकेश अंबानी​

मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 20376 करोड़ रु का टैक्स भरा। वहीं देश का सबसे बड़ा बैंक एसबीआई दूसरे नंबर पर रहा। एसबीआई ने 16973 करोड़ रु का टैक्स भरा।

05 / 07
Share

​ एचडीएफसी बैंक​

लिस्ट में तीसरे नंबर पर एचडीएफसी बैंक का नाम है, जिसने 15,350 करोड़ रुपये टैक्स भरा। अगला नंबर टाटा ग्रुप की टीसीएस का है।

06 / 07
Share

​11,793 करोड़ रुपये का टैक्स भरा​

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने 14,604 करोड़ रुपये और आईसीआईसीआई बैंक ने 11,793 करोड़ रुपये का टैक्स भरा।

07 / 07
Share

​दुनिया के सबसे बड़े टैक्सपेयर ​

एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार जेफ बेजोस दुनिया के सबसे बड़े टैक्सपेयर हैं। उन्होंने अमेरिकी सरकार को 2014 से 2018 के दौरान 97.3 करोड़ डॉलर (8151.75 करोड़ रु) का टैक्स चुकाया।