टैक्सी वाले ने रास्ते में उतारा तो मिला OLA कैब का आइडिया, 250 शहरों में फैला 58300 करोड़ रु का साम्राज्य

बीते कुछ समय से इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी काफी चर्चा में है। वाहनों की खराब क्वालिटी को लेकर लोग शिकायत कर रहे हैं। वही कंपनी के फाउंडर और सीईओ भाविश अग्रवाल भी चर्चा का विषय बने हुए हैं।

ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी
01 / 05

ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी

2017 में ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की शुरुआत से पहले भाविश ने अपने दोस्त अंकित भाटी के साथ मिलकर ओला कैब की शुरुआत की थी।

ओला कैब सर्विस
02 / 05

ओला कैब सर्विस

ओला कैब सर्विस शुरू करने का आइडिया भाविश को एक घटना से मिला। एक बार भाविश बेंगलुरु से बांदीपुर एक टैक्सी से सफर कर रहे थे। सफर के दौरान टैक्सी ड्राइवर ने भाविश से उस राशि से अधिक पैसे मांगे, जो पहले से तय थे।

रास्ते में ही उतार दिया
03 / 05

रास्ते में ही उतार दिया

भाविश ने एक्स्ट्रा पैसे देने से मना किया तो ड्राइवर ने उन्हें रास्ते में ही उतार दिया। इसी से भाविश को ओला शुरू करने के लिए प्रेरणा मिली और उन्होंने एक राइडशेयरिंग स्टार्टअप शुरू करने का फैसला किया।

ओला कैब शुरू की
04 / 05

ओला कैब शुरू की

2010 में उन्होंने ओला कैब शुरू की। आज ये भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और यूके के 250 से अधिक शहरों में सर्विस दे रही है।

15 लाख से भी ज्यादा ड्राइवर पार्टनर
05 / 05

15 लाख से भी ज्यादा ड्राइवर पार्टनर

कंपनी के पास 15 लाख से भी ज्यादा ड्राइवर पार्टनर हैं। 2021 में ओला कैब की वैल्युएशन 58,300 करोड़ रु थी।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited