क्या होता है 'धुर', 1 गज में कितने, जान लीजिए बीघा और एकड़ का भी गणित
भारत में गज, बीघा और एकड़ के अलावा जमीन की माप के लिए 'धुर' का भी इस्तेमाल होता है। भारत के अलावा धुर का चलन नेपाल में भी है। आम तौर पर धुर को गज में मापा जाता है, क्योंकि ये गज के ही सबसे करीब है। मगर भारत के अलग-अलग राज्यों में जिस तरह बीघा की माप गज में अलग-अलग होती है, उसी तरह धुर की माप गज में कम-ज्यादा होती है।
1 गज में ढाई धुर
मैजिकब्रिक्स के अनुसार यूपी में 1 गज में ढाई धुर होते हैं। जबकि 1 बीघा में 7500 धुर होते हैं। एकड़ की बात करें तो 1 एकड़ में यूपी में 12100 धुर होते हैं।
1 एकड़ में 1600 धुर
हरियाणा में 1 एकड़ में 1600 धुर होते हैं। वहीं राज्य में 1 बीघा में 400 धुर और 1 धुर में 3.02 गज जमीन होती है। यानी हरियाणा में धुर गज से बड़ा होता है।
1 बीघा में 400 धुर
पंजाब में धुर की माप हरियाणा जैसी ही है। यहां 1 धुर में 3.02 जमीन होती है। यहां भी 1 एकड़ में 1600 धुर और 1 बीघा में 400 धुर होते हैं।
1 धुर 2.47 गज का
राजस्थान में 1 धुर 2.47 गज का होता है। जबकि 1 बीघा में 7570 धुर होते हैं। इसी तरह राजस्थान में एक एकड़ में 12100 धुर होते हैं।
1 एकड़ में 2000 धुर
उत्तराखंड में 1 एकड़ में 2000 धुर और 1 धुर 2.44 गज के बराबर होता है। जबकि 1 बीघा में 400 धुर होते हैं। हिमाचल प्रदेश में धुर की बिल्कुल उत्तराखंड जैसी है। यहां भी 1 एकड़ में 2000 धुर, 1 धुर 2.44 गज के बराबर और 1 बीघा में 400 धुर होते हैं।
सर्दियों में बढ़ रहे हार्ट अटैक के मामले, इन 5 तरीकों से रखें अपने दिल की सेहत का ख्याल
50 के पार पहुंच गए हैं तो इन आदतों में कर लें सुधार, वरना हो जाएंगे डायबिटीज के शिकार, बढ़ने लगेगी शुगर
ITBP ने धूमधाम से मनाया 63वां स्थापना दिवस, शौर्य और पराक्रम का दिखा अद्भुत नजारा
Realme 14 Pro से लेकर Poco X7 Pro तक, जनवरी 2025 में लॉन्च होंगे ये 5 दमदार स्मार्टफोन
GHKKPM 7 MEGA Twist: आत्मसम्मान को चुन रजत की माफी ठुकराएगी सवी, मायके में डालेगी डेरा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited