आसमान के टुकड़े जैसा है Hyderabad का ये पैलेस, 131 साल पहले जिसने बनाया हो गया था कंगाल

आज हम आपको हैदराबाद के एक ऐसे महल के बारे में बताएंगे जिसकी खूबसूरती में हर शख्स खो जाता है। 1893 में बना यह महल आज 5-स्टार का रूप ले चुका है। जब इसे बनाया जा रहा था तो इसको बनाने की लागत इतनी महंगी पड़ी थी कि इसे बनाने वाले नवाब कंगाली की कगार पर आ गए थे। तो चलिए इसके बारे में विस्तार से पढ़ते हैं।

01 / 06
Share

फलकनुमा पैलेस

दरअसल हम आपको फलकनुमा पैलेस के बारे में बता रहे हैं। फलकनुमा का अर्थ आसमान के जैसा होता है। यहां 6 हजार किताबों से सजी लाइब्रेरी है और दुनिया की सबसे बड़ी डाइनिंग टेबल भी है। बिच्छू जैसी बनी इसकी इमारत बाहर से जितनी सुंदर है अंदर से उतनी ही आलीशान भी है।

02 / 06
Share

डाइनिंग टेबल

इसकी डाइनिंग टेबल, जो कि सात अलग-अलग टुकड़ों से बनी है। 80 फीट लंबी इस टेबल को दुनिया की सबसे बड़ी डाइनिंग टेबल कहा जाता है। यहां 101 गेस्ट्स एक साथ ठीक उसी तरह खाने का मजा ले सकते हैं, जैसे कभी इस इस पैलेस के शाही मेहमान किया करते थे।

03 / 06
Share

ताज फलकनुमा पैलेस किसने बनवाया

ताज फलकनुमा पैलेस (Taj Falaknuma Palace) को 1893 में नवाब विकार-उल-उमरा (Nawab Vikar-Ul-Umra) ने बनवाया था, जिसे अब 5 स्टार होटल के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है। इस पैलेस में दुनिया की सबसे बड़ी डाइनिंग टेबल है।

04 / 06
Share

कंगाल होने के कगार पर आ गए थे पैलेस को बनवाने वाले नवाब

फलकनुमा पैलेस को बनाने वाले नवाब विकार-उल-उमरा इसे बनाने की प्रेरणा यूरोप में घूमते हुए मिली थी, लेकिन 40 लाख रुपये में बने इस पैलेस की वजह से वह कंगाल होने की कगार पर आ गए थे। फिर एक दिन जब हैदराबाद के छठे निजाम महबूब अली खान यहां रुके, तो उन पर पैलेस की खूबसूरती ने ऐसा जादू किया कि वे मदद का हाथ आगे बढ़ाने से खुद को रोक नहीं पाए।

05 / 06
Share

6 हजार किताबों से सजी लाइब्रेरी

32 एकड़ में फैले इसे पैलेस में 6 हजार किताबों से सजी लाइब्रेरी भी है, जो कि वॉलनट क्रॉफ्ट रूफ के नीचे बनी है। इसे बनाने की प्रेरणा विंडसर कासल (Windsor Castle) से ली गई है। लाइब्रेरी करीब 6 हजार किताबें सजी हैं, जो किसी खजाने से कम नहीं है।

06 / 06
Share

हिंदुस्तान की जमीन पर आसमान का टुकड़ा

पैलेस की गोल टैरेस से हैदराबाद का नजारा कुछ शानदार नजारा दिखता है। हैदराबाद के बीचों-बीच बना ये फलकनुमा पैलेस, दुनिया का सबसे शानदार पैलेस होने के साथ हिंदुस्तान की जमीन पर आसमान के टुकड़े से कम नहीं है।