दुनिया के सबसे अमीर देश में घर का किराया सुन आएगा पसीना, 2BHK के देने होंगे 1.83 लाख रुपये
लक्जमबर्ग प्रति व्यक्ति आय के मामले में दुनिया का सबसे अमीर देश है। यहां लोगों की प्रति व्यक्ति आय 1.27 करोड़ रु है। इस देश में किराए पर रहना भी बहुत महंगा है। लक्जमबर्ग में औसत मासिक किराया क्षेत्र के अनुसार अलग-अलग है।
औसत मासिक किराया
एक्सपेटिका पोर्टल के अनुसार देश का सेंटर रीजन सबसे महंगा है, जहां औसतन मासिक किराया करीब 2.5 लाख रु है। पूर्वी क्षेत्र में औसत मासिक किराया 1.62 लाख रु है, उत्तरी क्षेत्र में यह 1.42 लाख रु है और पश्चिमी क्षेत्र में 1.62 लाख रु ही है।
''प्रति वर्ग मीटर'' औसत किराया
लक्जमबर्ग-सिटी में ''प्रति वर्ग मीटर'' औसत किराया करीब 2800 रु है, जबकि सेंटर रीजन में ''प्रति वर्ग मीटर'' औसत किराया करीब 2900 रु है।
अलग-अलग क्षेत्रों में किराया
अलग-अलग क्षेत्रों में अलग-अलग घर का किराया देखें तो एटहोम पोर्टल के मुताबिक होलेनफेल्स में 6 बेडरूम वाले विला का किराया करीब 3.5 लाख रु है। वहीं टुनटेन्ज में 2 बेडरूम वाले अपार्टमेंट का किराया 1.83 लाख रु है।
2 बेडरूम वाले पेंटहाउस का किराया
जंगलिनस्टर में 2 बेडरूम वाले पेंटहाउस का किराया 2.51 लाख रु है। इसी तरह वेल्सडॉर्फ में 3 बेडरूम वाले घर का किराया 1.83 लाख रु है।
3 बेडरूम वाले घर का किराया
मर्कहोल्ट्ज़ में 3 बेडरूम वाले घर का किराया 2.74 लाख रु है। रोलिंगन में 3 बेडरूम वाला घर आपको 2.56 लाख रु मासिक किराए पर मिलेगा।
IPL 2025 के टॉप-5 कप्तानों की सैलेरी
पिचके हुए फेफड़ों में भी हवा भर देती है ये काली बूटी, बीड़ी-सिगरेट की लत छुड़ाने की देसी दवा
बिना जेईई परीक्षा के IIT कानपुर से कर सकेंगे बीटेक?, जानें प्रवेश पाने का पूरा तरीका
Stars Spotted Today: फैंस संग फोटो न लेने पर ट्रोल हुईं करीना कपूर, कार्तिक आर्यन ने स्वैग के साथ मारी एयरपोर्ट पर एंट्री
ब्रेट ली को इस भारतीय को गेंदबाजी करने से है नफरत, कारण भी बताया
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited