कभी 7 रु की चाय बेचकर किया गुजारा, अब डॉली चायवाला लेते हैं 5 लाख रु, 5-स्टार की भी फरमाइश

डॉली चायवाला कोई अंजान नाम नहीं रह गया है। नागपुर में 'डॉली की टपरी' के नाम से अपना टी-स्टॉल चलाने वाले डॉली का असली नाम सुनील पाटिल है। वे अपने स्टॉल पर सुबह 6 बजे से रात 9 बजे तक चाय बेचते हैं। आइए जानते हैं कि कितनी है उनकी कमाई और नेटवर्थ।

ब्रांड्स का प्रमोशन
01 / 06

​ब्रांड्स का प्रमोशन​

पहले तो लोग डॉली को केवल उनके स्वैग के लिए जानते थे, मगर जब से बिल गेट्स ने उनकी चाय पी है, तब से वे बड़े-बड़े ब्रांड्स का प्रमोशन भी करने लगे हैं।

केवल 10वीं कक्षा तक पढ़े
02 / 06

​केवल 10वीं कक्षा तक पढ़े ​

डॉली केवल 10वीं कक्षा तक पढ़े हैं। उसके बाद उन्होंने चाय बेचनी शुरू कर दी। डॉली के खास अंदाज में लोगों को चाय पिलाने के तरीके का मजाक भी बना और आलोचना भी हुई, मगर उन्होंने इस सब पर ध्यान नहीं दिया।

औसतन 3500 रु डेली की कमाई
03 / 06

​औसतन 3500 रु डेली की कमाई​

धीरे-धीरे वे इंटरनेट पर फेमस हो गए और कई बड़े सेलेब्रिटी ने उनकी चाय पी, जिससे डॉली अपने आप में एक ब्रांड बन गए। टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार डॉली रोज 350 से 500 कप चाय बेचकर औसतन 3500 रु डेली कमाते हैं।

नेटवर्ख 10 लाख रु से अधिक
04 / 06

​नेटवर्ख 10 लाख रु से अधिक​

ईटी की रिपोर्ट के अनुसार उनकी नेटवर्थ 10 लाख रु से अधिक है। वे ब्रांड भी एंडोर्स करते हैं, जिसका चार्ज 5 लाख रु प्रतिदिन है।

डॉली की फीस
05 / 06

​डॉली की फीस​

टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार कुवैत में एक शो के लिए डॉली को बुक करने की कोशिश करने वाले एक ब्लॉगर के अनुसार डॉली की फीस 2,000 दीनार है, जो लगभग 5 लाख रुपये के बराबर है।

4 या 5 स्टार होटल में ठहरने की सुविधा
06 / 06

​4 या 5 स्टार होटल में ठहरने की सुविधा​

डॉली के मैनेजर के मुताबिक इस फीस में 4 या 5 स्टार होटल में ठहरने की सुविधा भी शामिल है। उनकी इस डिमांड को कई लोग सही मान रहे हैं, क्योंकि डॉली के इंस्टाग्राम पर करीब 43 लाख फॉलोअर्स हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited