इजराइल में जमकर कमाते हैं भारतीय, कंस्ट्रक्शन वर्कर को ही मिल जाते हैं 2 लाख

इजराइल में करीब 18000 भारती रहते हैं। इनमें छात्र, स्टूडेंट्स, डायमंड ट्रेडर्स, आईटी प्रोफेशनल्स, देखभाल करने वाले और कंस्ट्रक्शन वर्कर शामिल हैं। बहुत से भारतीय इजरायली अर्थव्यवस्था के अन्य सेक्टरों में भी काम करते हैं, जिनमें मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस सेक्टर शामिल हैं।

30 भारतीय हीरा कंपनियां
01 / 06

30 भारतीय हीरा कंपनियां

इजराइल में करीब 30 भारतीय हीरा कंपनियां कारोबार कर रही हैं। भारत ने 2022-23 के दौरान इजरायल को लगभग 10750 करोड़ रु के डायमंड भेजे।

भारतीय कंस्ट्रक्शन वर्कर
02 / 06

भारतीय कंस्ट्रक्शन वर्कर

इजराइल में भारतीय कंस्ट्रक्शन वर्कर भी लाखों कमाते हैं। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार ऐसे कामगारों को प्रति माह लगभग 1.92 लाख रुपये से 2 लाख रुपये तक मिलते हैं।

फुल-टाइम पॉजिशन
03 / 06

फुल-टाइम पॉजिशन

बता दें कि इजराइल में फुल-टाइम पॉजिशन के लिए न्यूनतम सैलरी 5,880.02 इजराइली न्यू शेकल (1.31 लाख रु) प्रति माह या 32.31 इजराइली न्यू शेकल (720 रु) प्रति घंटा है।

आईटी प्रोफेशनल
04 / 06

आईटी प्रोफेशनल

आईटी प्रोफेशनल इजराइल में 3.28 लाख रु महीना कमाता है। करीब 7600 रु तक उन्हें एक्स्ट्रा पेमेंट मिलती है।

प्रमुख भारतीय कंपनियां
05 / 06

प्रमुख भारतीय कंपनियां

टीसीएस, भारतीय स्टेट बैंक, सन फार्मा, इंफोसिस, टेक महिंद्रा और विप्रो इंफ्रास्ट्रक्चर इंजीनियरिंग, लोहिया ग्रुप कुछ प्रमुख भारतीय कंपनियां हैं जिनका इजरायल में कारोबार है या जिन्होंने वहां निवेश किया है।

इजरायली स्टार्टअप्स में निवेश
06 / 06

इजरायली स्टार्टअप्स में निवेश

टाटा ग्रुप, विप्रो, सन फार्मा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज कुछ प्रमुख भारतीय कंपनियां हैं जिन्होंने डायरेक्ट या इनडायरेक्ट तौर पर इजरायली स्टार्टअप्स में निवेश किया है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited