वक्फ बोर्ड देश का नंबर-3 जमीदार, प्रॉपर्टी इतनी की गिनते-गिनते जाएंगे थक

जिन संस्थानों के पास भारत में सबसे अधिक प्रॉपर्टी है, उनमें मुस्लिम वक्फ बोर्ड भी शामिल है। भारत सरकार के अलावा कैथोलिक चर्च और वक्फ बोर्ड के पास भारत में काफी अधिक जमीन और प्रॉपर्टी है।

 लगभग 52000 संपत्तियां थीं
01 / 05

​ लगभग 52,000 संपत्तियां थीं​

मूल रूप से पूरे भारत में वक्फ बोर्ड के पास लगभग 52,000 संपत्तियां थीं।

अब 872292 प्रॉपर्टीज
02 / 05

अब 8,72,292 प्रॉपर्टीज​

2009 तक इसके पास चार लाख एकड़ जमीन पर 3,00,000 रजिस्टर्ड वक्फ प्रॉपर्टीज थीं। आज की तारीख में वक्फ बोर्ड के पास आठ लाख एकड़ से अधिक जमीन पर 8,72,292 प्रॉपर्टीज हैं।

 30 वक्फ बोर्ड हैं
03 / 05

​ 30 वक्फ बोर्ड हैं​

वक्फ संपत्तियों की कीमत लाखों करोड़ रुपये होने का अनुमान है। ईटी की रिपोर्ट के अनुसार देश में इस समय 30 वक्फ बोर्ड हैं। इन सभी वक्फ बोर्ड का सालाना रेवेन्यू करीब 200 करोड़ रु है।

 कब्रिस्तान शेल्टर होम्स और एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स
04 / 05

​ कब्रिस्तान, शेल्टर होम्स और एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स​

वक्फ की प्रॉपर्टीज में मस्जिद, दरगाह, कब्रिस्तान, शेल्टर होम्स और एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स शामिल हैं। बहुत से मुस्लिम लोग अपनी प्रॉपर्टी वक्फ बोर्ड को दान भी करते हैं।

कानून में संशोधन
05 / 05

​कानून में संशोधन​

अब सरकार वक्फ बोर्ड को नियंत्रित करने वाले 1995 के कानून में संशोधन करने के लिए संसद में एक विधेयक लाएगी, जिससे उसके कामकाज में अधिक जवाबदेही और पारदर्शिता लाई जा सके।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited