वक्फ बोर्ड देश का नंबर-3 जमीदार, प्रॉपर्टी इतनी की गिनते-गिनते जाएंगे थक
जिन संस्थानों के पास भारत में सबसे अधिक प्रॉपर्टी है, उनमें मुस्लिम वक्फ बोर्ड भी शामिल है। भारत सरकार के अलावा कैथोलिक चर्च और वक्फ बोर्ड के पास भारत में काफी अधिक जमीन और प्रॉपर्टी है।
लगभग 52,000 संपत्तियां थीं
मूल रूप से पूरे भारत में वक्फ बोर्ड के पास लगभग 52,000 संपत्तियां थीं।
अब 8,72,292 प्रॉपर्टीज
2009 तक इसके पास चार लाख एकड़ जमीन पर 3,00,000 रजिस्टर्ड वक्फ प्रॉपर्टीज थीं। आज की तारीख में वक्फ बोर्ड के पास आठ लाख एकड़ से अधिक जमीन पर 8,72,292 प्रॉपर्टीज हैं।
30 वक्फ बोर्ड हैं
वक्फ संपत्तियों की कीमत लाखों करोड़ रुपये होने का अनुमान है। ईटी की रिपोर्ट के अनुसार देश में इस समय 30 वक्फ बोर्ड हैं। इन सभी वक्फ बोर्ड का सालाना रेवेन्यू करीब 200 करोड़ रु है।
कब्रिस्तान, शेल्टर होम्स और एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स
वक्फ की प्रॉपर्टीज में मस्जिद, दरगाह, कब्रिस्तान, शेल्टर होम्स और एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स शामिल हैं। बहुत से मुस्लिम लोग अपनी प्रॉपर्टी वक्फ बोर्ड को दान भी करते हैं।
कानून में संशोधन
अब सरकार वक्फ बोर्ड को नियंत्रित करने वाले 1995 के कानून में संशोधन करने के लिए संसद में एक विधेयक लाएगी, जिससे उसके कामकाज में अधिक जवाबदेही और पारदर्शिता लाई जा सके।
ऐसा कौन सा देश है जहां रात नहीं होती, क्या आप जानते हैं
महा कुम्भ में इस बार बनेंगे ये 4 वर्ल्ड रिकॉर्ड, आप तो पहले ही जान लीजिए
प्रयागराज में है भीष्म पितामह का इकलौता मंदिर, कुम्भ स्नान के लिए आएं तो यहां जरूर आएं
प्रयागराज के 9 स्टेशनों के नाम, जानें महाकुंभ के दौरान कहां से पकड़ें अपने शहर की ट्रेन
अब मैदान पर कब लौटेंगे टीम कप्तान रोहित शर्मा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited