जनवरी में इस सब्जी की खेती से होगी लाखों की कमाई, बस इन बातों का रखना होगा ध्यान
किसान जनवरी में भिंडी की अगेती शुरू कर सकते हैं। इस समय लगाई गई फसल फरवरी के अंत तक तैयार हो जाती है और मार्केट में भी अच्छी मांग रहती है।इसकी खेती हमेशा से किसानों के लिए फायदे का सौदा रहा है। ऐसे में आप भी सही तरीके से भिंडी की खेती करके तगड़ा मुनाफा कमा सकते हैं।
भिंडी की खेती
किसान जनवरी में भिंडी की अगेती शुरू कर सकते हैं। इस समय लगाई गई फसल फरवरी के अंत तक तैयार हो जाती है और मार्केट में भी अच्छी मांग रहती है।इसकी खेती हमेशा से किसानों के लिए फायदे का सौदा रहा है। ऐसे में आप भी सही तरीके से भिंडी की खेती करके तगड़ा मुनाफा कमा सकते हैं।
खेत की जुताई
भिंडी की खेती शुरू करने से पहले खेत की अच्छी तरह जुताई करें। मिट्टी को उपजाऊ बनाने के लिए आखिरी जुताई के समय गोबर की सड़ी हुई खाद खेत में मिला लें। फिर खेत को पाटा लगाकर समतल करें। जुताई पूरी होने के 8 से 10 दिन बाद बुवाई करें।
बीजों की बुवाई
भिंडी की खेती के लिए अच्छी किस्म की बीजों का चयन करें। बुवाई से पहले बीज को गुनगुने पानी में भिगोएं और फिर इसे सूती कपड़े में लपेटकर गोबर की खाद या भूसे में दबा दें। इससे बीज अच्छी तरह से अंकुरित होंगे। बीजों की बुवाई करते समय लाइन से लाइन की दूरी 30 सेमी और बीज से बीज की दूरी 12 से 15 सेमी रखें। एक एकड़ खेत के लिए करीब 4 से 6 किलो बीज पर्याप्त है।
समय समय पर करें सिंचाई
भिंडी की खेती में नमी का ध्यान रखना चाहिए। ऐसे में बुवाई के बाद समय समय पर सिंचाई करते रहें। सिंचाई के लिए किसान ड्रिप इरिगेशन विधि का इस्तेमाल कर सकते हैं। भिंडी की फसल को कीटों से बचाने के लिए जैविक या रासायनिक कीटनाशकों का उपयोग करें। सभी दिशा निर्देशों का पालन करने पर भिंडी की फसल 35 से 40 दिनों में तैयार हो जाती है।
लाखों की होगी कमाई
फसल के मौसम में आप भिंडी को आसानी से 70 से 80 रुपये प्रति किलो के भाव से मार्केट में बेच सकते हैं। कई किसानों ने बताया है कि एक कट्ठे में भिंडी की खेती करने पर 3 हजार रुपये का खर्च आता है, जबकि हर महीने 30 हजार रुपये की कमाई होती है। एक सीजन में लाखों रुपए कमा रही है।
CSK की गलती का फायदा अब इस टीम को होगा, चमक उठा श्रीलंका का जादूगर
हॉरर मूवी जैसी भयानक है लॉस एंजिल्स की आग, कार छोड़ चीखते हुए पैदल भागे लोग, कोठियों तक पहुंचीं लपटें
रोहित के बाद भारत का कप्तान कौन, कैफ ने सुझाया नाम
Ajith Kumar Accident: बाल-बाल बचे साउथ स्टार अजित कुमार, दुबई में हुआ बड़ा एक्सीडेंट
पलक तिवारी को छोड़ साउथ की इस हसीना को गले लगाकर घूम रहे हैं इब्राहिम, लोगों ने कहा सैफ का लड़का सही जा रहा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited