​जनवरी में इस सब्जी की खेती से होगी लाखों की कमाई, बस इन बातों का रखना होगा ध्यान

किसान जनवरी में भिंडी की अगेती शुरू कर सकते हैं। इस समय लगाई गई फसल फरवरी के अंत तक तैयार हो जाती है और मार्केट में भी अच्छी मांग रहती है।इसकी खेती हमेशा से किसानों के लिए फायदे का सौदा रहा है। ऐसे में आप भी सही तरीके से भिंडी की खेती करके तगड़ा मुनाफा कमा सकते हैं।

01 / 05
Share

भिंडी की खेती

किसान जनवरी में भिंडी की अगेती शुरू कर सकते हैं। इस समय लगाई गई फसल फरवरी के अंत तक तैयार हो जाती है और मार्केट में भी अच्छी मांग रहती है।इसकी खेती हमेशा से किसानों के लिए फायदे का सौदा रहा है। ऐसे में आप भी सही तरीके से भिंडी की खेती करके तगड़ा मुनाफा कमा सकते हैं।

02 / 05
Share

खेत की जुताई

भिंडी की खेती शुरू करने से पहले खेत की अच्छी तरह जुताई करें। मिट्टी को उपजाऊ बनाने के लिए आखिरी जुताई के समय गोबर की सड़ी हुई खाद खेत में मिला लें। फिर खेत को पाटा लगाकर समतल करें। जुताई पूरी होने के 8 से 10 दिन बाद बुवाई करें।

03 / 05
Share

बीजों की बुवाई

भिंडी की खेती के लिए अच्छी किस्म की बीजों का चयन करें। बुवाई से पहले बीज को गुनगुने पानी में भिगोएं और फिर इसे सूती कपड़े में लपेटकर गोबर की खाद या भूसे में दबा दें। इससे बीज अच्छी तरह से अंकुरित होंगे। बीजों की बुवाई करते समय लाइन से लाइन की दूरी 30 सेमी और बीज से बीज की दूरी 12 से 15 सेमी रखें। एक एकड़ खेत के लिए करीब 4 से 6 किलो बीज पर्याप्त है।

04 / 05
Share

समय समय पर करें सिंचाई

भिंडी की खेती में नमी का ध्यान रखना चाहिए। ऐसे में बुवाई के बाद समय समय पर सिंचाई करते रहें। सिंचाई के लिए किसान ड्रिप इरिगेशन विधि का इस्तेमाल कर सकते हैं। भिंडी की फसल को कीटों से बचाने के लिए जैविक या रासायनिक कीटनाशकों का उपयोग करें। सभी दिशा निर्देशों का पालन करने पर भिंडी की फसल 35 से 40 दिनों में तैयार हो जाती है।

05 / 05
Share

लाखों की होगी कमाई

फसल के मौसम में आप भिंडी को आसानी से 70 से 80 रुपये प्रति किलो के भाव से मार्केट में बेच सकते हैं। कई किसानों ने बताया है कि एक कट्ठे में भिंडी की खेती करने पर 3 हजार रुपये का खर्च आता है, जबकि हर महीने 30 हजार रुपये की कमाई होती है। एक सीजन में लाखों रुपए कमा रही है।