इस तकनीक से करें पपीते की खेती, हर महीने होगी लाखों की कमाई, जानें तरीका

​पपीता सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है। इस फल में विटामिन सी, फोलेट, विटामिन ए, मैग्नीशियम, फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं। खेती के लिहाज से भी पपीता फायदे का सौदा माना जाता है। किसान सही तरीके से पपीते की खेती करके लाखों रुपये कमा सकते हैं।

पपीते की खेती
01 / 05

पपीते की खेती

पपीता सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है। इस फल में विटामिन सी, फोलेट, विटामिन ए, मैग्नीशियम, फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं। खेती के लिहाज से भी पपीता फायदे का सौदा माना जाता है। किसान सही तरीके से पपीते की खेती करके लाखों रुपये कमा सकते हैं।

मिट्टी की कराएं जांच
02 / 05

मिट्टी की कराएं जांच

पपीते की पौध लगाने के लिए फरवरी और मार्च का महीना सबसे अच्छा माना जाता है क्योंकि इससे पौधों की वृद्धि काफी अच्छी होती है। खेती करने से पहले सबसे पहले मिट्टी की जांच करा लें। ध्यान रहे कि खेती के लिए जमीन जलभराव मुक्त होनी चाहिए।

हल्की सिंचाई जरूरी
03 / 05

हल्की सिंचाई जरूरी

पपीते की खेती के लिए पौध की पौध से दूरी 6 फीट और चौड़ाई 7 फीट रखनी चाहिए। ऐसा करने से पौधों को पर्याप्त जगह और पोषण मिलता है। पपीते के पौधे को ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं होती है। हालांकि, समय समय पर हल्की सिंचाई करना जरूरी है।

दवा का छिड़काव
04 / 05

दवा का छिड़काव

आमतौर पर पपीते के पौधों में रोग नहीं लगते हैं। हालांकि, कई बार पत्तों में पीलापन आने लगता है। ऐसे में पौधों को किसी भी प्रकार के कीट से बचाने के लिए समय समय पर दवा का छिड़काव करते रहें।

लाखों की कमाई
05 / 05

लाखों की कमाई

पपीते का एक पौधा तीन साल तक अच्छी उपज देता है। एक पौधे से सालभर में लगभग 1 क्विंटल 20 किलो फल प्राप्त होता है। प्रति बीघा पपीते की खेती में करीब 40-45 हजार रुपये की लागत आती है। वहीं, इससे आप हर महीने 4 लाख रुपये तक कमा सकते हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited