कर ली ये खेती तो हो जाएगा करोड़ों की कमाई का जुगाड़, बस इन बातों का रखना होगा खास ध्यान

Sandalwood Farming: चंदन एक सदाबहार पेड़ है, जिसकी खुशबू और औषधीय गुणों की वजह से राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इसकी काफी डिमांड रहती है। ऐसे में आप भी चंदन की खेती करके मालामाल हो सकते हैं। इसके लिए आपको इन कुछ बातों का खास ध्यान रखना होगा।

01 / 06
Share

ग्लोबल मार्केट में डिमांड

चंदन एक सदाबहार पेड़ है, जिसकी खुशबू और औषधीय गुणों की वजह से राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इसकी काफी डिमांड रहती है। कोई भी किसान अगर एक एकड़ में चंदन की खेती करना चाहता है तो वह एक एकड़ में करीब 600 पौधे लगा सकता है। चंदन की खेती करके आप मालामाल भी हो सकते हैं।

02 / 06
Share

लाल चंदन और सफेद चंद

चंदन मूल रूप से दो प्रकार के होते हैं - पहला लाल चंदन और दूसरा सफेद चंदन। सफेद चंदन की सबसे ज्यादा खेती उत्तर भारत में होती है। वहीं, लाल चंदन की खेती देश के दक्षिणी भाग में की जाती है। बता दें कि इसे रेतीले और बर्फिले इलाके में नहीं उगाया जा सकता है।

03 / 06
Share

खेती के लिए मिट्टी

चंदन की खेती के लिए लाल मिट्टी सबसे उपयुक्त मानी जाती है। इसके अलावा चट्टानी मिट्टी, पथरीली मिट्टी और चूनेदार मिट्टी में भी चंदन का पेड़ उगाया जा सकता है। बता दें कि अप्रैल और मई का महीना चंदन की बुवाई के लिए सबसे अच्छा माना जाता है।

04 / 06
Share

4

05 / 06
Share

5

06 / 06
Share

3