कर ली ये खेती तो हो जाएगा करोड़ों की कमाई का जुगाड़, बस इन बातों का रखना होगा खास ध्यान
Sandalwood Farming: चंदन एक सदाबहार पेड़ है, जिसकी खुशबू और औषधीय गुणों की वजह से राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इसकी काफी डिमांड रहती है। ऐसे में आप भी चंदन की खेती करके मालामाल हो सकते हैं। इसके लिए आपको इन कुछ बातों का खास ध्यान रखना होगा।
ग्लोबल मार्केट में डिमांड
चंदन एक सदाबहार पेड़ है, जिसकी खुशबू और औषधीय गुणों की वजह से राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इसकी काफी डिमांड रहती है। कोई भी किसान अगर एक एकड़ में चंदन की खेती करना चाहता है तो वह एक एकड़ में करीब 600 पौधे लगा सकता है। चंदन की खेती करके आप मालामाल भी हो सकते हैं।
लाल चंदन और सफेद चंद
चंदन मूल रूप से दो प्रकार के होते हैं - पहला लाल चंदन और दूसरा सफेद चंदन। सफेद चंदन की सबसे ज्यादा खेती उत्तर भारत में होती है। वहीं, लाल चंदन की खेती देश के दक्षिणी भाग में की जाती है। बता दें कि इसे रेतीले और बर्फिले इलाके में नहीं उगाया जा सकता है।
खेती के लिए मिट्टी
चंदन की खेती के लिए लाल मिट्टी सबसे उपयुक्त मानी जाती है। इसके अलावा चट्टानी मिट्टी, पथरीली मिट्टी और चूनेदार मिट्टी में भी चंदन का पेड़ उगाया जा सकता है। बता दें कि अप्रैल और मई का महीना चंदन की बुवाई के लिए सबसे अच्छा माना जाता है।
4
5
3
सेना में 17 साल की सर्विस, फिर बनें आपदा अधिकारी अब न्यायाधीश बनकर करेंगे फैसला
बन जाएंगी सेंटर ऑफ अट्रैक्शन, अगर कजिन की शादी में पहन ली श्वेता तिवारी की तरह साड़ी-लहंगे
डिवाइडर से टकराकर स्पाइडरमैन बन गया युवा, हवा में उड़ता नजर आया
इतिहास रचने से बस 102 रन दूर हैं विराट कोहली, रिकॉर्ड पूरा होने पर चिढ़ जाएगा ऑस्ट्रेलिया
बच जाएगा होटल का खर्चा, ऋषिकेश में इन जगहों पर बिल्कुल फ्री में रह सकते हो आप
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited