हींग की खेती किसानों को बना देगी लखपति, ऐसे करें शुरुआत
देश के लाखों युवाओं की तरह अगर आप भी बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं तो हम आपको एक बेहतरीन आइडिया बताने जा रहे हैं। दरअसल, भारत में हींग की भारी डिमांड है लेकिन इसका उत्पादन कम है। ऐसे में आप हींग की खेती करके लाखों रुपये आसानी से कमा सकते हैं।
हींग की खेती
देश के लाखों युवाओं की तरह अगर आप भी बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं तो हम आपको एक बेहतरीन आइडिया बताने जा रहे हैं। दरअसल, भारत में हींग की भारी डिमांड है लेकिन इसका उत्पादन कम है। ऐसे में आप हींग की खेती करके लाखों रुपये आसानी से कमा सकते हैं।
फूड ऑफ गॉड्स
हींग को ईरान में फूड ऑफ गॉड्स कहा जाता है। दुनिया के कई देशों में इसे दवा के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। हालांकि, भारत में हींग का उपयोग मसाले के तौर पर किया जाता है। बता दें कि हींग में एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटी बैक्टीरियल और एंटी वायरल गुण पाए जाते हैं।
खेती के लिए लागत
भारत में हींग की खेती की शुरुआत साल 2020 में हुई थी। हिमाचल प्रदेश के लाहौल घाटी के किसानों ने हींग की खेती शुरू की थी। अगर आप भी हींग की खेती करना चाहते हैं तो इसके लिए भुरभुरी, रेतीली, और अच्छे जल निकासी वाली मिट्टी की जरूरत होगी। खेती के लिए प्रति हेक्टेयर करीब 3 लाख रुपये की लागत आएगी।
ऐसे तैयार होगा हींग
हींग के पौधे को ठंडी जगह पर उगाना चाहिए। तेज धूप में रखने से पौधा नष्ट हो सकता है। बता दें कि हींग को इसके पौधे की जड़ से निकाले गए रस से बनाया जाता है। खाने लायक हींग को गोंद, स्टार्च मिलाकर छोटे-छोटे टुकड़ों में तैयार किया जाता है और तब जाकर कहीं हींग तैयार होती है।
मार्केट में कीमत
मार्केट में एक किलो हींग की कमत लगभग 35000 रुपये से 40000 रुपये की बीच है। ऐसे में अगर आप एक महीने में 5 किलो हींग भी बेच लेते हैं तो आप करीब 2 लाख रुपये आसानी से कमा सकते हैं। वहीं, इससे ज्यादा कमाई के लिए आप बड़ी कंपनियों के साथ टाईअप भी कर सकते हैं।
IPL 2025 में CSK की सबसे मजबूत प्लेइंग 11
Dec 23, 2024
मेलबर्न में शतक जड़ते ही केएल राहुल रचेंगे इतिहास, आज तक कोई भारतीय नहीं कर सका ये कमाल
Top 7 TV Gossips: मुदस्सर-रिया के घर आई नन्ही परी, लीप के कारण GHKKPM से खत्म होगा सवि-रजत का किस्सा
संजू सैमसन ने IPL 2025 से पहले बड़ी कुर्बानी देने का किया ऐलान
CBSE बोर्ड परीक्षा में महज 50 दिन! ऐसे करें तैयारी, आएंगे 90% से ज्यादा मार्क्स
दिल्ली में यहां छिपा है तिब्बत, हर 2 कदम पर घूमते मिल जाएंगे लामा, लगेगा विदेश में हो
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited