हींग की खेती किसानों को बना देगी लखपति, ऐसे करें शुरुआत​

​देश के लाखों युवाओं की तरह अगर आप भी बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं तो हम आपको एक बेहतरीन आइडिया बताने जा रहे हैं। दरअसल, भारत में हींग की भारी डिमांड है लेकिन इसका उत्पादन कम है। ऐसे में आप हींग की खेती करके लाखों रुपये आसानी से कमा सकते हैं।

01 / 05
Share

हींग की खेती

देश के लाखों युवाओं की तरह अगर आप भी बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं तो हम आपको एक बेहतरीन आइडिया बताने जा रहे हैं। दरअसल, भारत में हींग की भारी डिमांड है लेकिन इसका उत्पादन कम है। ऐसे में आप हींग की खेती करके लाखों रुपये आसानी से कमा सकते हैं।

02 / 05
Share

फूड ऑफ गॉड्स

हींग को ईरान में फूड ऑफ गॉड्स कहा जाता है। दुनिया के कई देशों में इसे दवा के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। हालांकि, भारत में हींग का उपयोग मसाले के तौर पर किया जाता है। बता दें कि हींग में एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटी बैक्टीरियल और एंटी वायरल गुण पाए जाते हैं।

03 / 05
Share

खेती के लिए लागत

भारत में हींग की खेती की शुरुआत साल 2020 में हुई थी। हिमाचल प्रदेश के लाहौल घाटी के किसानों ने हींग की खेती शुरू की थी। अगर आप भी हींग की खेती करना चाहते हैं तो इसके लिए भुरभुरी, रेतीली, और अच्छे जल निकासी वाली मिट्टी की जरूरत होगी। खेती के लिए प्रति हेक्टेयर करीब 3 लाख रुपये की लागत आएगी।

04 / 05
Share

ऐसे तैयार होगा हींग

हींग के पौधे को ठंडी जगह पर उगाना चाहिए। तेज धूप में रखने से पौधा नष्ट हो सकता है। बता दें कि हींग को इसके पौधे की जड़ से निकाले गए रस से बनाया जाता है। खाने लायक हींग को गोंद, स्टार्च मिलाकर छोटे-छोटे टुकड़ों में तैयार किया जाता है और तब जाकर कहीं हींग तैयार होती है।

05 / 05
Share

मार्केट में कीमत

मार्केट में एक किलो हींग की कमत लगभग 35000 रुपये से 40000 रुपये की बीच है। ऐसे में अगर आप एक महीने में 5 किलो हींग भी बेच लेते हैं तो आप करीब 2 लाख रुपये आसानी से कमा सकते हैं। वहीं, इससे ज्यादा कमाई के लिए आप बड़ी कंपनियों के साथ टाईअप भी कर सकते हैं।