इंफोसिस में नारायण मूर्ति नहीं, तो किसे मिलती है सबसे ज्यादा सैलरी
Highest salary paid CEO: इंफोसिस हमेशा चर्चा में रहता है चाहे वह नारायण मूर्ति के 70 घंटे काम करने का बयान हो या फिर अपने पोते को सबसे ज्यादा शेयर देने की बात। हाल ही में सुधा मूर्ति को राज्यसभा का सदस्य बनाया गया है। इसके अलावा ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और उनकी पत्नी भी बहुत चर्चा में रहती हैं।
नारायण मूर्ति
नारायण मूर्ति भले कंपनी के फाउंडर हों लेकिन उनकी जगह कंपनी में मौजूदा CEO को सबसे ज्यादा सैलरी मिलती है। इन दिनों इंफोसिस GST नोटिस मिलने की वजह से चर्चा में है। देश की दिग्गज आईटी कंपनी इंफोसिस को 32,000 करोड़ रुपये का GST नोटिस मिला है।
इंफोसिस के सीईओ के सैलरी की रहती है चर्चा
भारत में कई सीईओ अक्सर चर्चा में रहते हैं और इसकी वजह उनकी सैलरी होती है। उन्हीं में से एक इंफोसिस के सीईओ भी हैं। भारत की दिग्गज आईटी कंपनी इंफोसिस के सीईओ सलिल पारेख जो अपनी सैलरी को लेकर न्यूज में रहते है।
सलिल पारेख भारत में आईटी कंपनी के दूसरे सबसे अधिक वेतन पाने वाले सीईओ
इंफोसिस के सलिल पारेख भारत में किसी आईटी कंपनी के दूसरे सबसे अधिक वेतन पाने वाले सीईओ हैं। एनुअल रिपोर्ट में मिले आंकड़ों के अनुसार, उन्हें वित्त वर्ष 2024 में 63 करोड़ रुपये मिले।
सलिल के पास आईटी में लगभग तीन दशकों का अनुभव
सलिल के पास आईटी में लगभग तीन दशकों का अनुभव है। सलिल सिर्फ विप्रो के पूर्व सीईओ थिएरी डेलापोर्टे से पीछे हैं, जिन्होंने FY24 में 20 मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 166 करोड़ रुपये) कमाए।
एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन लेकिन आईटी इंडस्ट्री में करियर
सलिल पारेख, जनवरी 2018 से इंफोसिस का नेतृत्व कर रहे हैं। सलिल पारेख आईआईटी बॉम्बे के पूर्व छात्र रहे हैं। उन्होंने 1986 में आईआईटी बॉम्बे से एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया। लेकिन, करियर आईटी इंडस्ट्री में बनाया।
रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन के बाद भी करुण नायर क्यों नहीं हुई टीम इंडिया में वापसी
Astro Tips for Exams: बोर्ड एग्जाम में मिलेंगे बढ़िया मार्क्स, लगेगा पढ़ाई में मन, देखिए परीक्षा के ज्योतिषीय उपाय
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टीम इंडिया स्क्वॉड की 5 बड़ी बातें
चैम्पियंस ट्रॉफी में ऐसी होगी टीम इंडिया की मजबूत प्लेइंग-11
ब्यूटी विद ब्रेन हैं IFS ऐश्वर्या, मॉडलिंग छोड़ पहले प्रयास में UPSC पर साधा निशाना
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited