ITR Filing: इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने के 6 फायदे, जानते ही चूकेंगे नहीं

01 / 07
Share

ITR Filing: इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने के 6 फायदे, जानते ही चूकेंगे नहीं

Income Tax Return Filing 2024: वित्तीय वर्ष 2023-24 और एसेसमेंट ईयर 2024-25 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने का समय है। इसलिए जरूर फाइल करें। इसके कई फायदे हैं। यहां जानिए इसके 6 फायदे।

02 / 07
Share

​आसानी से मिलेगा लोन अप्रूवल

लैंडर्स उधारकर्ताओं की आय स्थिरता को महत्व देते हैं। घर, कार और पर्सनल लोन के लिए आवेदन करते समय उधारकर्ताओं को कम से कम तीन लगातार वर्षों का ITR जमा करना होगा।

03 / 07
Share

​टैक्स रिफंड का दावा करने में आसानी​

अगर आपने अपनी अक्चुअल लायबलिटी से ज्यादा इनकम टैक्स चुकाया है, तो आयकर रिटर्न भरने से आपको टैक्स रिफंड का दावा करने में मदद मिल सकती है। इनकम टैक्स विभाग द्वारा वेरिफिकेशन के बाद आप सीधे अपने बैंक अकाउंट में रिफंड प्राप्त कर सकते हैं।

04 / 07
Share

​आय प्रमाणपत्र है ITR​

ITR फाइल करने से आय की डिटेल जानकारी होती है और टैक्स भुगतान की जानकारी मिलती है, जिससे इसे आय प्रमाण के रूप में व्यापक रूप से स्वीकार किया जाता है।

05 / 07
Share

​ पेनाल्टी बचने में लाभ​

समय पर अपना इनकम टैक्स रिटर्न भरने से आपको दंड से बचने में मदद मिल सकती है।

06 / 07
Share

​वीजा प्राप्त करने में होती है आसानी​

अंतरराष्ट्रीय दूतावास आवेदकों की आय और टैक्स स्थिति को महत्व देते हैं। वीजा के लिए आवेदन करते समय, आपको अपनी वित्तीय स्थिति का आकलन करने के लिए दूतावास के लिए अपना ITR जमा करना होगा।

07 / 07
Share

टैक्स स्कीम का मिलेगा लाभ​

सेल्फ-इंप्लॉयड इंडिविजुल्स और प्रोफेशनल्स नियमित खाता बही बनाए रखने और खातों का ऑडिट करवाने से बचने के लिए अनुमानित कराधान योजना (Presumptive Taxation Sheme) का विकल्प चुन सकते हैं। यह स्कीम उन्हें अपना टैक्स रिटर्न दाखिल करते समय एक निर्धारित दर पर आय घोषित करने की अनुमति देती है।