भारत में UPI तो अमेरिका-चीन में क्या, जानें हमसे आगे या पीछे

ग्लोबल पेमेंट्स हब पेसिक्योर की ओर से जारी किए गए लेटेस्ट डेटा में कहा गया है कि यूपीआई से प्रति सेकंड 3,729.1 लेनदेन हो रहे हैं। 2022 में यह आंकड़ा 2,348 लेनदेन प्रति सेकंड था। इस दौरान यूपीआई से लेनदेन में 58 प्रतिशत का इजाफा देखा गया है।

भारत में UPI तो अमेरिका-चीन में क्या जानें हमसे आगे या पीछे
01 / 06

​भारत में UPI तो अमेरिका-चीन में क्या, जानें हमसे आगे या पीछे

जुलाई में यूपीआई से कुल 20.6 लाख करोड़ रुपये के लेनदेन हुए। यह अब तक दर्ज किया गया यूपीआई लेनदेन का सबसे बड़ा आंकड़ा है।

UPI ने तोड़े सारे रिकॉर्ड
02 / 06

UPI ने तोड़े सारे रिकॉर्ड

यूपीआई से होने वाले लेनदेन की कुल वैल्यू लगातार तीन महीने से 20 लाख करोड़ रुपये के ऊपर बनी हुई है। डिजिटल भुगतान करने के लिए लोग सबसे ज्यादा यूपीआई का इस्तेमाल कर रहे हैं।​

दुनियाा में नंबर वन
03 / 06

दुनियाा में नंबर वन

ग्लोबल पेमेंट्स हब पेसिक्योर की ओर से जारी किए गए लेटेस्ट डेटा में कहा गया है कि यूपीआई लेनदेन की संख्या के मामले में भारत, चीन के अलीपे, अमेरिका के पेपाल और ब्राजील के पिक्स से काफी आगे निकल गया है।

अमेरिका
04 / 06

अमेरिका

अमेरिका में पेपॉल पेमेंट सिस्टम है। पेसिक्योर की ओर से डेटा दुनियाभर के शीर्ष वैकल्पिक भुगतान के तरीकों में से 40 की जांच करने के बाद जारी किया गया है।

चीन
05 / 06

चीन

चीन में अलीपे से पेमेंट किया जाता है। पेसिक्योर के डेटा के मुताबिक, दुनिया में डिजिटल लेनदेन के मामले में भारत शीर्ष पर है। यहां 40 प्रतिशत के करीब लेनदेन डिजिटल तौर पर किए जाते हैं।

ब्राजील
06 / 06

ब्राजील

ब्राजील का प्रमुख पेमेंट सिस्टम पिक्स है। इस बीच आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा है कि हमारा फोकस यूपीआई और रुपे कार्ड को वैश्विक स्तर पर ले जाना है। इसके लिए विदेशों से भी पॉजीटिव प्रतिक्रिया मिली है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited