इनके हर दांव के दीवाने हैं लोग, ये हैं भारत के सबसे ज्यादा कमाने वाले निवेशक

जून तिमाही के दौरान भारत के 15 सबसे अमीर व्यक्तिगत निवेशकों में अनुज शेठ, मनीष जैन, विजय केडिया और आकाश भंसाली सबसे ज़्यादा संपत्ति बनाने वाले व्यक्ति रहे । इसके विपरीत, प्राइमइन्फोबेस डॉट कॉम के आंकड़ों के अनुसार, इस अवधि के दौरान झुनझुनवाला एंड फैमिली, आशीष कचोलिया, तेजस त्रिवेदी और विश्वास अंबालाल पटेल के पोर्टफोलियो में गिरावट देखी गई।

ये हैं भारत के दिग्गज निवेशक
01 / 06

ये हैं भारत के दिग्गज निवेशक

​प्राइमइन्फोबेस डॉट कॉम के आंकड़ों के अनुसार, जून तिमाही में झुनझुनवाला एंड फैमिली, आशीष कचोलिया, तेजस त्रिवेदी और विश्वास अंबालाल पटेल के पोर्टफोलियो में गिरावट देखी गई। इन पोर्टफोलियो को सूचीबद्ध कंपनियों में उनकी हिस्सेदारी के आधार पर रैंक किया गया है, जहाँ उनके पास कम से कम 1% हिस्सेदारी है।​

आरकेदमानी
02 / 06

आर.के.दमानी

आर.के.दमानी का पोर्टफोलिए जून तिमाही में बढ़कर 2,13,968 करोड़ रुपये हो गया है।

झुनझुनवाला फैमिली
03 / 06

झुनझुनवाला फैमिली

झुनझुनवाला फैमिली का पोर्टफोलिए 47053 करोड़ रुपये हो गया है।

हेमेंद्र कोठारी
04 / 06

हेमेंद्र कोठारी

हेमेंद्र कोठारी का पोर्टफोलिओ 8358 करोड़ रुपये हो गया है।

आकाश  भंसाली
05 / 06

आकाश भंसाली

आकाश भंसाली का पोर्टफोलिओ 7072 करोड़ रुपये हो गया है।

नेमिश शाह
06 / 06

नेमिश शाह

नेमिश शाह का पोर्टफोलिओ 3300 करोड़ रुपये हो गया है।सोर्स- इकोनॉमिक्स टाइम्स

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited