इन भारतीयों के आगे अंग्रेज हुए नतमस्तक, दे दिया अरबों का कारोबार

कई भारतीय ऐसे हैं, जिन्होंने अंग्रेजों यानी ब्रिटेन की कंपनी में हिस्सेदारी खरीदी है। इनमें सुनील मित्तल, मुकेश अंबानी, आनंद महिंद्रा और अजीम प्रेमजी शामिल हैं। बता दें कि एयरटेल चेयरमैन सुनील मित्तल की कंपनी भारती एंटरप्राइजेज करीब 34000 करोड़ रु में ब्रिटेन की टेलीकॉम कंपनी BT Group में 24.5% हिस्सेदारी खरीदने जा रही है।

रतन टाटा
01 / 07

​रतन टाटा​

रतन टाटा ने जून 2008 में फोर्ड से 2.3 अरब डॉलर की कैश डील में जगुआर लैंड रोवर को खरीदा था।

मुकेश अंबानी
02 / 07

​मुकेश अंबानी​

सन 2001 में मुकेश अंबानी की Reliance New Energy ने ब्रिटेन की Faradion को 135 करोड़ डॉलर में खरीद लिया था, जो एक बैटरी टेक्नोलॉजी कंपनी है।

259 साल पुरानी टॉय कंपनी
03 / 07

​259 साल पुरानी टॉय कंपनी​

उसके बाद साल 2019 में मुकेश अंबानी की रिलायंस ने ब्रिटेन की Hamleys में 100 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी थी। Hamleys 259 साल पुरानी टॉय कंपनी है।

अजीम प्रेमजी
04 / 07

​अजीम प्रेमजी​

अजीम प्रेमजी की कंपनी आईटी Wipro ने साल 2022 में यूके की Capco को 1.45 अरब डॉलर में खरीदा था। Capco एक मैनेंजमेंट कंसल्टेंसी फर्म है।

आनंद महिंद्रा
05 / 07

​आनंद महिंद्रा​

आनंद महिंद्रा की Mahindra & Mahindra ने साल 2021 में ब्रिटेन की ही BSA मोटरसाइकिल को खरीदा। इसी तरह टीवीएस मोटर ब्रिटिश ब्रांड Norton के अलावा EBCO में 70 फीसदी हिस्सेदारी की मालिक है।

आयशर मोटर्स
06 / 07

​आयशर मोटर्स​

भारत में बुलेट बाइक काफी फेमस है। बता दें कि आयशर मोटर्स 30 साल पहले 1994 ब्रिटेन की मोटरसाइकिल मेन्युफैक्चरिंग कंपनी Royal Enfield की मालिक बनी थी।

ब्रिटेन में निवेश
07 / 07

​ब्रिटेन में निवेश​

इन कंपनियों के अलावा सिप्ला, ग्लेनमार्क फार्मा और इंडियन इन्वेस्टमेंट ग्रुप Wadhawan Global Capital ने भी ब्रिटेन में निवेश किया हुआ है। Wadhawan Global Capital ने डिजिटल बैंक Zopa में 32 करोड़ पाउंड का निवेश किया था।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited