FB-Insta-WhatsApp तो खूब करते हैं यूज, जानते हैं कहां बैठकर बनते हैं इनके शानदार फीचर

Meta Headquarters: दुनिया की सबसे बड़ी सोशल मीडिया फर्म मेटा को हर कोई जानता है। फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप जैसे पॉपुलर सोशल मीडिया, मेटा की ही कंपनियां हैं। मेटा के सोशल मीडिया प्लेटफार्म के फीचर्स की तरह ही मेटा का हेड क्वार्टर भी काफी हाईटेक है। मेटा का हेडक्वार्टर, मेनलो पार्क संयुक्त राज्य अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य में स्थित है। चलिए देखते हैं मेटा के हेडक्वार्टर की खासियत।

मेटा और फेसबुक
01 / 08

मेटा और फेसबुक​

मेटा के सीईओ और मालिक मार्क जुकरबर्ग ने 2004 में बनाया था। इसे पहले फेसबुक के नाम से जाना जाता था। अब फेसबुक को मेटा में शामिल कर लिया गया है। वहीं व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम भी मेटा के अंदर आते हैं।

कहां है मेटा का हेड क्वार्टर
02 / 08

कहां है मेटा का हेड क्वार्टर​

​मेटा का हेड क्वार्टर, मेनलो पार्क, कैलिफोर्निया, संयुक्त राज्य अमेरिका में स्थित है। मेनलो पार्क में फेसबुक का मुख्यालय सैन फ्रांसिस्को खाड़ी के किनारे पर स्थित है, एक विशाल परिसर में जो एक ऑफिस से ज्यादा एक शहर जैसा लगता है। मेटा के लोग इसे "एमपीके" कहते हैं। यह 250 एकड़ से ज्यादा जगह में फैला हुआ है और इसमें 30 से ज्यादा बिल्डिंग हैं। यह काफी हाईटेक है। यह टेक्नोलॉजी और इनोवेशन का एक प्रमुख केंद्र है, जो कंपनी के खुलेपन और पारदर्शिता के मूल्यों को दर्शाता है।​और पढ़ें

फ्रैंक गेहरी ने डिजाइन किया आधुनिक आर्किटेक्चर
03 / 08

फ्रैंक गेहरी ने डिजाइन किया आधुनिक आर्किटेक्चर​

​मेटा का हेड क्वार्टर अपने आधुनिक और सुंदर आर्किटेक्चर के लिए जाना जाता है। इसे मशहूर आर्किटेक्ट फ्रैंक गेहरी ने डिजाइन किया है, जो अपने अनोखे और सृजनात्मक डिजाइन के लिए प्रसिद्ध हैं।​

टेक्नोलॉजी और इनोवेशन
04 / 08

टेक्नोलॉजी और इनोवेशन​

​मेनलो पार्क में स्थित मेटा का हेड क्वार्टर टेक्नोलॉजी और इनोवेशन का केंद्र है, जहां पर कई महत्वपूर्ण रिसर्च और डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स पर काम होता है। यहीं से कंपनी प्लेटफार्म के लिए नए बदलाव और फीचर्स को लेकर फैसले लेती है।​

प्राकृतिक वाuuतावरण
05 / 08

प्राकृतिक वातावरण

इस कैंपस में बहुत सारे पेड़-पौधे और हरियाली है, जिससे यह पर्यावरण-अनुकूल और प्राकृतिक लगता है। हेड क्वार्टर में एक विशाल रूफ गार्डन भी है, जो इसे और भी खास बनाता है।

ओपन और कोलैबोरेटिव वर्कस्पेस
06 / 08

ओपन और कोलैबोरेटिव वर्कस्पेस​

​मेटा का हेड क्वार्टर खुले वर्कस्पेस और सहयोगात्मक कार्य संस्कृति (कोलैबोरेटिव वर्क कल्चर) के लिए जाना जाता है। यहां विभिन्न बैकग्राउंड और संस्कृतियों के लोग एक साथ काम करते हैं। यहां बड़े-बड़े ओपन स्पेस और कम्यूनल एरियाज हैं, जहां कर्मचारी एक साथ मिलकर काम कर सकते हैं और आइडियाज शेयर कर सकते हैं।​

फिटनेस और रिक्रिएशन सुविधाएं
07 / 08

फिटनेस और रिक्रिएशन सुविधाएं​

​मेटा मुख्यालय में कर्मचारियों के लिए फिटनेस और रिक्रिएशन की कई सुविधाएं उपलब्ध हैं, जैसे जिम, ग्राउंड और योगा स्टूडियो। यह कर्मचारियों को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहने में मदद करता है।​

फूड और कैफे
08 / 08

फूड और कैफे

मेटा हेड क्वार्टर में कई कैफे और रेस्टोरेंट हैं, जो कर्मचारियों को विभिन्न प्रकार के फूड और ड्रिंक्स उपलब्ध कराते हैं। यह कर्मचारियों के लिए सुविधाजनक है और उन्हें काम के दौरान अच्छा भोजन मिलता है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited