दादा-पापा की राह पर ईशा-आकाश, अंबानी परिवार के चिरागों को इस खास लिस्ट में मिली जगह
अंबानी परिवार के लिए एक खुशखबरी आई है। दरअसल हुरुन इंडिया ने अपनी पहली ‘अंडर 35’ लिस्ट जारी की है, जिसमें अंबानी परिवार के दो लोग शामिल हुए हैं। रिलायंस रिटेल की नॉन-एग्जेक्यूटिव डायरेक्टर ईशा अंबानी न केवल हुरुन की लिस्ट में शामिल हुई हैं, बल्कि सबसे कम उम्र की महिला भी बनी हैं।
ईशा अंबानी
टीचिंग प्लेटफॉर्म टॉडल की परिता पारेख के साथ संयुक्त रूप से ईशा को 2024 हुरुन इंडिया अंडर 35 लिस्ट में सबसे कम उम्र की महिला के रूप में जगह दी गई है।
150 उद्यमियों की लिस्ट
यह लिस्ट पूरे भारत में 35 वर्ष या उससे कम आयु के 150 उद्यमियों की उपलब्धियों के मद्देनजर बनाई गई है।
किसे किया गया शामिल
हुरुन की इस लिस्ट में उन कारोबारियों को शामिल किया गया है, जो खुद के बनाए कम से कम 418 करोड़ रु या दूसरे पीढ़ी के 836 करोड़ रु के बिजनेस को संभाल रहे हैं।
आकाश अंबानी
अंबानी परिवार के दूसरे शख्स आकाश अंबानी हैं, जिन्हें हुरुन की लिस्ट में जगह मिली है। 32 वर्षीय आकाश रिलायंस जियो के चेयरमैन हैं।
31 वर्षीय कारोबारी
लिस्ट में कई 31 वर्षीय कारोबारी शामिल हैं। इनमें शेयरचैट के अंकुश सचदेवा, स्मार्टवर्क्स के नितीश सारदा, गोल्डमेडल इलेक्ट्रिकल्स के अक्षित जैन और बिजनिस के चैतन्य राठी शामिल हैं।
इस मिसाइल की जद में है दुनिया का हर एक हिस्सा
Nov 22, 2024
चलती कार में क्यों लग जाती है आग, स्टेप बाय स्टेप जानें इससे बचाव के उपाय
Google और Microsoft से प्लेसमेंट देकर छा गया UP का ये कॉलेज, 71 लाख की जॉब
जसप्रीत बुमराह ने की डेल स्टेन के साथ स्पेशल क्लब में एंट्री
इन पांच ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने नहीं चलता है विराट कोहली का बल्ला
ये है भारत की सबसे ठंडी जगह, -45 डिग्री रहता है तापमान
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited