लेबनान से युद्ध लड़ रहे इजराइल के 25000 भारत के कितने रुपये के बराबर, किसमें कितना दम

Israeli New Shekel VS Indian Rupee: लेबनान के साथ युद्ध लड़ रहे इजराइल ने अमेरिका-फ्रांस के लाख मनाने के बाद भी जंग रोकने से इनकार कर दिया। इजराइली पीएम ने अपनी सेना को पूरी ताकत झोंकने को कह दिया। उधर हिजबुल्लाह ने इजराइल के राफेल मिलिट्री फैसलिटी पर 45 रॉकेट दागकर हमला किया। इस युद्ध का इजराइली करेंसी पर क्या असर पड़ा है? अभी भारतीय रुपया के सामने इजराइल की करेंसी न्यू शेकेल (Israeli New Shekel) की कितनी ताकत है?

इजराइली न्यू शेकेल है इजराइल की करेंसी
01 / 08

​इजराइली न्यू शेकेल है इजराइल की करेंसी​

इजराइली की आधिकारिक करेंसी इजरायली नया शेकेल (Israeli New Shekel) है। नया इजरायली शेकेल, जिसे केवल इजराइली शेकेल के नाम से भी जाना जाता है, इजराइल की मुद्रा है और इसे पश्चिमी तट और गाजा पट्टी के फिलिस्तीनी क्षेत्रों में लीगल टेंडर के रूप में भी इस्तेमाल किया जाता है। नया शेकेल 100 एगोरोट में विभाजित है।

1 इजराइली न्यू शेकेल कितने रुपये के बराबर
02 / 08

​1 इजराइली न्यू शेकेल कितने रुपये के बराबर​

इजराइल का 1 नया शेकेल भारत के 22.66 रुपए के बराबर है।

1000 इजराइली न्यू शेकेल कितने रुपये के बराबर
03 / 08

​1,000 इजराइली न्यू शेकेल कितने रुपये के बराबर​

1,000 इजराइली न्यू शेकेल भारत के 22,638 रुपये के बराबर है।

5000 इजराइली न्यू शेकेल कितने रुपये के बराबर
04 / 08

​5,000 इजराइली न्यू शेकेल कितने रुपये के बराबर​

5,000 इजराइली न्यू शेकेल भारत के 1,13,189 रुपये के बराबर है।

7000 इजराइली न्यू शेकेल कितने रुपये के बराबर
05 / 08

​7,000 इजराइली न्यू शेकेल कितने रुपये के बराबर​

7,000 इजराइली न्यू शेकेल भारत के 1,58,491 रुपये के बराबर है।

15000 इजराइली न्यू शेकेल कितने रुपये के बराबर
06 / 08

​15,000 इजराइली न्यू शेकेल कितने रुपये के बराबर​

15,000 इजराइली न्यू शेकेल भारत के 3,39,635 रुपये के बराबर है।

20000 इजराइली न्यू शेकेल कितने रुपये के बराबर
07 / 08

​20,000 इजराइली न्यू शेकेल कितने रुपये के बराबर​

20,000 इजराइली न्यू शेकेल भारत के 4,52,847 रुपये के बराबर है।

25000 इजराइली न्यू शेकेल कितने रुपये के बराबर
08 / 08

​25,000 इजराइली न्यू शेकेल कितने रुपये के बराबर​

25,000 इजराइली न्यू शेकेल भारत के 5,66,058 रुपये के बराबर है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited