इस विदेशी ने बनाई थी ITC, तंबाकू से की शुरुआत, जानें कैसे पहुंची घर-घर

आईटीसी लिमिटेड ने अगस्त 2023 में अपने होटल कारोबार को अलग कंपनी में विभाजित करने के प्लान का ऐलान किया था। इस योजना के तहत आईटीसी के पास आईटीसी होटल्स की 40% हिस्सेदारी रहेगी। आईटीसी होटल्स के डीमर्जर के बाद आईटीसी का शेयर BSE पर 455 रु पर एडजस्ट हुआ।

ITC की शुरुआत
01 / 05

ITC की शुरुआत

मगर क्या आप जानते हैं कि ITC की शुरुआत किसने की? 115 साल पहले 1910 में विलियम एम. जैक्स ने Imperial Tobacco Company of India Limited की शुरुआत की।

पब्लिक लिमिटेड कंपनी
02 / 05

पब्लिक लिमिटेड कंपनी

तब से कंपनी का कई बार नाम बदला और कई सेक्टरों में इसने एंट्री की और एक ग्लोबल ग्रुप के रूप में डेवलप हुई। 1954 में ITC एक पब्लिक लिमिटेड कंपनी बन गई।

इंडिया टोबैको कंपनी लिमिटेड
03 / 05

इंडिया टोबैको कंपनी लिमिटेड

1970 में कंपनी का नाम बदलकर इंडिया टोबैको कंपनी लिमिटेड कर दिया गया। फिर 1974 में इसका नाम बदलकर आईटीसी लिमिटेड कर दिया गया।

हॉस्पिटैलिटी सेक्टर
04 / 05

हॉस्पिटैलिटी सेक्टर

2001 में आईटीसी ने अपना फाइनल नाम आईटीसी लिमिटेड तय किया। उससे पहले 1975 में आईटीसी ने हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में एंट्री की। फिर 1979 में आईटीसी ने पेपरबोर्ड बिजनेस और 1985 में नेपाल में एंट्री करके ग्लोबल लेवल पर अपना विस्तार किया।

होटल पेपरबोर्ड और पैकेजिंग
05 / 05

होटल, पेपरबोर्ड और पैकेजिंग

आज ये FMCG सेगमेंट में फूड, पर्सनल केयर, सिगरेट और सिगार, एजुकेशन और स्टेशनरी प्रोडक्ट, अगरबत्ती और माचिस, होटल, पेपरबोर्ड और पैकेजिंग, कृषि बिजनेस और आईटी सेक्टर में कारोबार करती है। इसके प्रोडक्ट अकसर घरों में यूज होते हैं। इनमें सनफीस्ट और यिप्पी नूडल शामिल हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited