ये है भारत की सबसे महंगी शाही शादी, हर गेस्ट किसी राजा से कम नहीं

भारत में भले राजशाही को समाप्त कर दिया गया है लेकिन, अभी भी कई शाही परिवार हैं, जो एक शानदार लाइफ स्टाइल के लिए जाने जाते हैं। इन शाही शादियों का भी कोई मुकाबला नहीं है।

प्रिंस जयदीप जडेजा
01 / 05

​प्रिंस जयदीप जडेजा​

ऐसी ही एक शादी प्रिंस जयदीप जडेजा (Prince Jaideep Jadeja) और राजकुमारी शिवात्मिका कुमार की थी। जिसे सबसे महंगी भारतीय शादियों में से एक माना जाता है। भारत की सबसे महंगी शादी मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की मानी जाती है। जिसमें करीब 5000 करोड़ रुपये खर्च किए गए।

सबसे महंगी शाही शादी
02 / 05

​सबसे महंगी शाही शादी ​

हम आज देश की जिस शाही और सबसे महंगी शाही शादी में से एक की बात कर रहे हैं वह एक गुजराती शाही परिवार की मानी जाती है। यह शाही शादी राजकोट के राजकुमार जयदीप जाडेजा और राजकुमारी शिवात्मिका कुमार के बीच हुई थी। जडेजा शाही परिवार राजकोट का सबसे धनी और सबसे प्रमुख परिवार है।

राजकुमार जयदीप जाडेजा और राजकुमारी शिवात्मिका
03 / 05

​राजकुमार जयदीप जाडेजा और राजकुमारी शिवात्मिका​

राजकुमार जयदीप जाडेजा और राजकुमारी शिवात्मिका कुमार की शादी जाडेजा परिवार के पैतृक घर, रंजीत विलास में हुई, जो एक बड़े लॉन और 100 से अधिक कमरों वाला एक शाही महल है।

महल को अब एक होटल में बदला गया
04 / 05

​महल को अब एक होटल में बदला गया ​

महल को अब एक होटल में बदल दिया गया है, जिससे शाही परिवार के होटल व्यवसाय में एक और संपत्ति जुड़ गई है। इसके अलावा, शादी में करीब 25,000 मेहमान आए थे, जिनमें से ज्यादातर लोग जडेजा के प्राइवेट जेट से आए थे।

शादी की कुल लागत 150 करोड़
05 / 05

​शादी की कुल लागत 150 करोड़​

शादी की कुल लागत 150 करोड़ रुपये से अधिक थी, जबकि जडेजा परिवार ने शादी के दौरान हजारों गरीबों को खाना खिलाया गया और और इसके लिए कुल 7-8 करोड़ रुपए खर्च किए गए थे।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited