दो बच्चे मुकेश अंबानी को FREE में ये खास चीज देने को तैयार, अरबपति के लिए है बहुत काम की

कुछ समय पहले ही मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो ने डिज्नी+ होटस्टार के साथ विलय का ऐलान किया था। नई यूनिट या कंपनी का नाम "जियोहोस्टार" रखा जाना था। फिर इसकी वेबसाइट भी बनती। मगर इसके लॉन्च से पहले ही दिल्ली के एक ऐप डेवलपर ने JioHotstar नाम से डोमेन खरीद लिया।

कोई बयान नहीं आया
01 / 05

कोई बयान नहीं आया

रिपोर्ट्स के अनुसार दिल्ली के इस व्यक्ति ने डोमेन के बदले Cambridge में पढ़ाई का खर्च उठाने की मांग की थी। मगर इस पर अंबानी या रिलायंस का कोई बयान नहीं आया।

जैनम और जीविका
02 / 05

जैनम और जीविका

लेटेस्टली की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली के शख्स से ये डोमेन दो बच्चों ने खरीद लिया, जो कि बहन-भाई हैं। इन बच्चों के नाम जैनम और जीविका हैं, जो कि दुबई में रहते हैं।

जैनम की उम्र 13 साल और जीविका की उम्र 10 साल
03 / 05

जैनम की उम्र 13 साल और जीविका की उम्र 10 साल

जैनम की उम्र 13 साल और जीविका की उम्र 10 साल है। अब इन बच्चों ने ही रिलायंस को मुफ्त में JioHotstar का डोमेन फ्री में देने का ऐलान किया है।

किसी का दबाव नहीं
04 / 05

किसी का दबाव नहीं

इन बच्चों का कहना है कि फ्री में JioHotstar का डोमेन देना हमारी चॉइस है। हम पर किसी का दबाव नहीं है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये बच्चे यूट्यूबर हैं।

यूट्यूब चैनल
05 / 05

यूट्यूब चैनल

जेजेफनटाइम नाम से इनका यूट्यूब चैनल है। इनके करीब 1.20 लाख सब्सक्राइबर हैं। इन बच्चों ने जब 2017 में अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया था तब जैनम की आयु 6 साल और जीविका की 3 साल थी।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited