दो बच्चे मुकेश अंबानी को FREE में ये खास चीज देने को तैयार, अरबपति के लिए है बहुत काम की
कुछ समय पहले ही मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो ने डिज्नी+ होटस्टार के साथ विलय का ऐलान किया था। नई यूनिट या कंपनी का नाम "जियोहोस्टार" रखा जाना था। फिर इसकी वेबसाइट भी बनती। मगर इसके लॉन्च से पहले ही दिल्ली के एक ऐप डेवलपर ने JioHotstar नाम से डोमेन खरीद लिया।
कोई बयान नहीं आया
रिपोर्ट्स के अनुसार दिल्ली के इस व्यक्ति ने डोमेन के बदले Cambridge में पढ़ाई का खर्च उठाने की मांग की थी। मगर इस पर अंबानी या रिलायंस का कोई बयान नहीं आया।
जैनम और जीविका
लेटेस्टली की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली के शख्स से ये डोमेन दो बच्चों ने खरीद लिया, जो कि बहन-भाई हैं। इन बच्चों के नाम जैनम और जीविका हैं, जो कि दुबई में रहते हैं।
जैनम की उम्र 13 साल और जीविका की उम्र 10 साल
जैनम की उम्र 13 साल और जीविका की उम्र 10 साल है। अब इन बच्चों ने ही रिलायंस को मुफ्त में JioHotstar का डोमेन फ्री में देने का ऐलान किया है।
किसी का दबाव नहीं
इन बच्चों का कहना है कि फ्री में JioHotstar का डोमेन देना हमारी चॉइस है। हम पर किसी का दबाव नहीं है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये बच्चे यूट्यूबर हैं।
यूट्यूब चैनल
जेजेफनटाइम नाम से इनका यूट्यूब चैनल है। इनके करीब 1.20 लाख सब्सक्राइबर हैं। इन बच्चों ने जब 2017 में अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया था तब जैनम की आयु 6 साल और जीविका की 3 साल थी।
IPL ऑक्शन में इन पांच खिलाड़ियों पर हुई है पैसों की बरसात, जानिए कौन है टॉप पर
इरफान ने पत्नी के मूड से की पर्थ पिच की तुलना, जानें क्या है मामला
Numerology: इस मूलांक वालों से कभी नहीं लें पंगा, इनकी कही हर बात हो जाती है सच!
IPL के पहले सीजन में सबसे महंगे बिकने वाले पांच खिलाड़ी, टॉप पर रहे थे धोनी
डॉक्टर की ड्यूटी के साथ UPSC की तैयारी, तरुणा पहले प्रयास में पास, पहनेंगी IPS की वर्दी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited