जॉन को आज भी आती है 6 रु की याद, 251 करोड़ की दौलत के पीछे छिपा है वही फॉर्मूला
जॉन अब्राहम MBA करने के बाद मीडिया प्लानर के तौर पर 6,500 रुपये कमाते थे। इस बात का खुलासा उन्होंने यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया के पोडकास्ट में किया है। उन्होंने अपने निवेश और शुरुआती खर्च के बारे में भी जानकारी दी।
6 रु में लंच
1999 में वे केवल 6 रु में लंच करते थे। इसके अलावा वे ट्रेन से सफर करते, जिसके लिए उन्होंने पास बनवा रखा था। तब उनकी सैलरी 11500 रु थी।
इक्विटी म्यूचुअल फंड
जॉन ने खुलासा किया वे कम खर्च करते और अधिकतर पैसा बचाते। अपनी सेविंग्स को वे इक्विटी म्यूचुअल फंड में इंवेस्ट करते थे।
पैसा कमाने पर राय
पैसा कमाने पर उन्होंने कहा कि पैसा कमाने में कोई बुराई नहीं है लेकिन जरूरी बात यह है कि आप उस पैसे का क्या कर रहे हैं?
जॉन अब्राहम की नेटवर्थ
जीक्यू इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार जॉन अब्राहम की नेटवर्थ 251 करोड़ रु है। उनके पास बांद्रा में समुद्र के सामने एक शानदार डुप्लेक्स अपार्टमेंट है।
विला इन द स्काई
4,000 वर्ग फुट की इस प्रॉपर्टी का नाम विला इन द स्काई है। इसे अब्राहम जॉन आर्किटेक्ट्स ने डिजाइन किया है, जिसके ओनर जॉन के भाई एलन और पिता अब्राहम जॉन हैं।
अमेरिका में भी आलीशान घर
टीओआई के अनुसार जॉन के पास अमेरिका में भी आलीशान घर है। वहां उनका घर लॉस एंजिल्स के सबसे महंगे इलाकों में से एक बेल एयर में है।
एक फिल्म का 20 करोड़ चार्ज
एक फिल्म का 20 करोड़ चार्ज करने वाले जॉन ब्रांड एंडोर्समेंट से भी काफी कमाते हैं। जिन ब्रांड्स को वे एंडोर्स करते हैं, उनमें रीबॉक, यामाहा, जीएनसी और जीएएस शामिल हैं।
धाकड़ महिला क्रिकेटर के नाम पर होगा ईडन गार्डन्स में स्टैंड
इस दिन टीम इंडिया से पर्थ में जुड़ेंगे कप्तान रोहित शर्मा
लेडी IAS को कौन कर सकता है सस्पेंड, किसके पास होती है पावर
ऑस्ट्रेलिया में पहली बार टेस्ट क्रिकेट खेलते नजर आएंगे ये 6 भारतीय
Stars Spotted Today: पत्नी मीरा राजपूत संग रोमांटिक अंदाज में स्पॉट हुए शाहिद कपूर, मलाइका-अनन्या के लुक ने खींचा ध्यान
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited