कपिल देव के बंगले की कीमत जान रह जाएंगे दंग, एक फुट जमीन का रेट 1.20 लाख रु

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव का दक्षिण दिल्ली के पॉश इलाके सुंदर नगर में एक आलीशान बंगला है। कपिल देव के इस आलीशान बंगले की कीमत 80 करोड़ रुपये से अधिक बताई जाती है। ये बंगला कपिल देव की पत्नी रोमी के दादा का था, जो अब इस दंपति के पास है।

01 / 05
Share

1.20 लाख रु प्रति वर्ग फुट

बंगले का फर्स्ट फ्लोर पहले भारत पेट्रोलियम के पास किराए पर था, जो यहां एक लंबे समय तक किराए पर रही। बता दें कि मैजिक ब्रिक्स के अनुसार सुंदर नगर में प्रति वर्ग फुट प्रॉपर्टी का शुरुआती रेट 2778 रु है, जो 1.20 लाख रु प्रति वर्ग फुट से भी अधिक तक जाता है।

02 / 05
Share

100 करोड़ रु

सुंदर नगर में बंगले का रेट 2-3 करोड़ रु से शुरू होता है। मगर अधिकतम रेट 100 करोड़ रु तक जाता है।

03 / 05
Share

लिविंग एरिया

कपिल देव के बंगले का लिविंग एरिया क्लासी और खूबसूरत है। विशाल और ओपन, लिविंग रूम एक कम ऊंचाई वाली सेंटर टेबल से सजा हुआ है, जिस पर पीतल का टॉप लगा हुआ है।

04 / 05
Share

डिजाइन हुआ बार

दाईं ओर एक लकड़ी की सीढ़ी पहली मंजिल पर जाती है और उसके नीचे एक अच्छी तरह से डिजाइन हुआ बार भी है। बंगले के सिटिंग एरिया की दीवारों पर पेंटिंग्स लगी हैं, जिसमें एमएफ हुसैन की एक पेंटिंग भी शामिल है।

05 / 05
Share

0 5