ये है पाकिस्तान का सबसे बड़ा सुनार, दादा की मेहनत को संभाल रहा पोता

पाकिस्तान का ज्वैलरी बाजार भारत के मुकाबले बहुत छोटा है। भारत का ज्वैलरी मार्केट करीब 7.16 लाख करोड़ रु का है, जबकि स्टेटिस्टा पाकिस्तान का ज्वैलरी मार्केट करीब 11144 करोड़ रु का है। आइए जानते हैं पाकिस्तान में सबसे बड़ा ज्वैलर कौन है।

01 / 05
Share

​हनीफ ज्वैलर्स ​

हनीफ ज्वैलर्स पाकिस्तान की सबसे बड़ी ज्वैलरी कंपनी है। ये एक फैमिली बिजनेस कंपनी है, जिसकी शुरुआत 1978 में मुहम्मद हनीफ ने की थी।

02 / 05
Share

​परिवार की तीसरी पीढ़ी संभाल रही​

हनीफ ज्वैवर्स को अब परिवार की तीसरी पीढ़ी संभाल रही है। फिलहाल इसकी कमान जीशान हनीफ के पास है।

03 / 05
Share

​ लग्जरी घड़ियां​

हनीफ ज्वैवर्स ज्वैलरी के अलावा लग्जरी घड़ियां भी बेचती है। कंपनी की शुरुआत लाहौर में हुई, फिर इसके कारोबार को मस्कट ले जाया।

04 / 05
Share

​फिर से लाहौर आ गई​

मगर 2004 में ये फिर से लाहौर आ गई। कंपनी का दुबई में भी स्टोर है। वहीं पाकिस्तान में इसके टोटल 8 स्टोर हैं।

05 / 05
Share

​ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर​

हनीफ ज्वैवर्स का ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर भी है। हनीफ ज्वैलर्स जिन लग्जरी ब्रांड्स की घड़ियां बेचती है, उनमें बोवेट, फ्रैंक मुलर, लुई मोइनेट, राडो, स्विस मिलिट्री बाय क्रोनो, आर्मंड निकोलेट और एपोस शामिल हैं।