ये है पाकिस्तान का सबसे बड़ा सुनार, दादा की मेहनत को संभाल रहा पोता
पाकिस्तान का ज्वैलरी बाजार भारत के मुकाबले बहुत छोटा है। भारत का ज्वैलरी मार्केट करीब 7.16 लाख करोड़ रु का है, जबकि स्टेटिस्टा पाकिस्तान का ज्वैलरी मार्केट करीब 11144 करोड़ रु का है। आइए जानते हैं पाकिस्तान में सबसे बड़ा ज्वैलर कौन है।
हनीफ ज्वैलर्स
हनीफ ज्वैलर्स पाकिस्तान की सबसे बड़ी ज्वैलरी कंपनी है। ये एक फैमिली बिजनेस कंपनी है, जिसकी शुरुआत 1978 में मुहम्मद हनीफ ने की थी।
परिवार की तीसरी पीढ़ी संभाल रही
हनीफ ज्वैवर्स को अब परिवार की तीसरी पीढ़ी संभाल रही है। फिलहाल इसकी कमान जीशान हनीफ के पास है।
लग्जरी घड़ियां
हनीफ ज्वैवर्स ज्वैलरी के अलावा लग्जरी घड़ियां भी बेचती है। कंपनी की शुरुआत लाहौर में हुई, फिर इसके कारोबार को मस्कट ले जाया।
फिर से लाहौर आ गई
मगर 2004 में ये फिर से लाहौर आ गई। कंपनी का दुबई में भी स्टोर है। वहीं पाकिस्तान में इसके टोटल 8 स्टोर हैं।
ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
हनीफ ज्वैवर्स का ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर भी है। हनीफ ज्वैलर्स जिन लग्जरी ब्रांड्स की घड़ियां बेचती है, उनमें बोवेट, फ्रैंक मुलर, लुई मोइनेट, राडो, स्विस मिलिट्री बाय क्रोनो, आर्मंड निकोलेट और एपोस शामिल हैं।
रोहित-कोहली नहीं, इन खिलाड़ियों को 2024 में Google पर किया गया सबसे ज्यादा सर्च
1430 दिन बाद इस मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम होगी आमने-सामने, जान लीजिए रिकॉर्ड
मुश्किल में फंसी ये IPL टीम, सबसे सफल बल्लेबाज को लेकर बुरी खबर
समायरा की ऊंची उड़ान, 18 की उम्र में पायलट बनकर रचा इतिहास
<strong>TRP Week 49 Report: </strong>अपनी ही अकड़ में जमीन की धूल बनी 'अनुपमा', 'उड़ने की आशा' और YRKKH ने काटा गदर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited