जरूर इस्तेमाल किया होगा VIP सूटकेस, दादा-पोते के कमाल से आपका सफर हुआ आसान

आपने ब्रीफकेस या सूटकेस पर VIP लिखा देखा होगा। मगर कभी गौर किया कि लगेज बनाने वाली VIP का मालिक कौन है और किसने इसकी शुरुआत की। इसके मालिक और चेयरमैन हैं दिलीप पीरामल, जिनके पास लगेज इंडस्ट्री में 50 सालों का अनुभव है।

01 / 05
Share

पीरामल फैमिली

पीरामल फैमिली के बिजनेस की शुरुआत दिलीप के दादा पीरामल चतुर्भुज ने 1934 में की थी। टेक्सटाइल बिजनेस से शुरू करने के बाद पीरामल परिवार ने लगेज समेत कई बिजनेसों में कामयाबी हासिल की।

02 / 05
Share

दिलीप पीरामल

1979 में दिलीप के पिता गोपीकिशन का देहांत हो गया। इसके बाद उन्होंने अपनी फैमिली कंपनी Morarjee Mills छोड़ दी।

03 / 05
Share

VIP का कंट्रोल हासिल किया

मगर तब दिलीप ने अपने 2 भाइयों के साथ एग्रीमेंट करके Morarjee Mills को छोड़कर VIP का कंट्रोल हासिल किया।

04 / 05
Share

मार्केट कैपिटल 7,650 करोड़ रु

आज BSE पर VIP की मार्केट कैपिटल 7,650 करोड़ रु है। एक समय ये पीरामल परिवार की ही कंपनी थी। बता दें कि VIP Industries ​​एशिया की सबसे बड़ी और दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी लगेज मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है।

05 / 05
Share

नए-नए डिजाइन पेश किए

समय के साथ VIP ने सूटकेट और बैग में नए-नए डिजाइन पेश किए। VIP के प्रोडक्ट 45+ देशों में पहुंचते हैं और कंपनी सालाना 1 करोड़ से ज्यादा लगेज बेचती है। कंपनी VIP, Carlton, Skybags, ALFA, CAPRESE और ARISTOCRAT जैसे ब्रांड के तहत कई तरह के बैग बेचती है।