ये है भारत का सबसे बड़ा टोमेटो केचप ब्रांड, हर तीसरा इंडियन इसका फैन

भारत में कई कंपनियां टोमेटो केचप बनाती हैं। इनमें नेस्ले के मैगी ब्रांड की केचप का मार्केट शेयर सबसे अधिक है। एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में नेस्ले के मैगी ब्रांड की केचप का मार्केट शेयर 37 फीसदी है।

01 / 05
Share

​1961 में भारतीय बाजार में एंट्री ​

नेस्ले ने 1961 में भारतीय बाजार में एंट्री की थी और तब से यह भारत में एक प्रमुख फूड और बेवरेजेज कंपनी बन गई है।

02 / 05
Share

​टोमैटो केचप के लिए फेमस​

नेस्ले ने 1982 में मैगी ब्रांड को भारत लॉन्च किया था और यह भारत में बहुत लोकप्रिय हो गया है। नूडल्स के बाद मैगी टोमेटो केचप के लिए फेमस है।

03 / 05
Share

​970 ग्राम की बोतल का दाम ​

नेस्ले की मैगी केचप का 970 ग्राम की बोतल का दाम 160 रु है। इसके अलग-अलग प्रोडक्ट में मैगी हॉट एंड स्वीट टोमेटो चिली सॉस, मैगी रिच टोमैटो केचप, मैगी रिच टोमेटो केचप (नो ऑनियन नो गारलिक) शामिल इमली सॉस हैं।

04 / 05
Share

​पिचकू पैक का रेट 15 रु ​

बोतल के अलावा कंपनी मैगी ब्रांड के केचप पिचकू पैक में भी बेचती है। पिचकू पैक का रेट 15 रु है। मैगी ब्रांड के तहत नेस्ले नूडल्स और सॉस/केचप के अलावा सूप भी बेचती है।

05 / 05
Share

​मैगी इंस्टेंट नूडल्स​

मैगी इंस्टेंट नूडल्स बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान, सिंगापुर, मलेशिया, पापुआ न्यू गिनी, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, नेपाल, भूटान और मालदीव में भी लोकप्रिय हैं।