लेबनान के 30000 भारत के कितने रुपये के बराबर, जानकर हो जाएंगे गदगद

Lebanese currency vs Indian currency : इजराइल और लेबनान के बीच युद्ध जारी है। इजराइल ने लेबनान के चरमपंथी संगठन हिजबुल्ला के सरगना हसन नसरल्ला को मार गिराया है। लेबनान पर इजराइली हमलों में पांच दिनों में 700 से अधिक लोग मारे गए, जिनमें कम से कम 150 महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। इजरायली हमलों से साउथ लेबनान में सन्नाटा पसरा हुआ है। स्थिति और भी खतरनाक होती जा रही है। आइए जानते हैं इस हालात में लेबनान की करेंसी का क्या हाल है। भारत की तुलना में अब कितना दम है।

पाउंड है लेबनान की करेंसी
01 / 08

​पाउंड है लेबनान की करेंसी​

Lebanese Pound vs Indian Rupee: लेबनान की आधिकारिक करेंसी पाउंड है, यह 100 पियास्त्रे से विभाजित है, प्रथम विश्व युद्ध से पहले ओटोमन लीरा इस्तेमाल किया जाता था। ओटोमन साम्राज्य के पतन के बाद 1918 में मिस्री पाउंड का चलन शुरू हो गया। हाल में इजराइल के साथ चल रहे युद्ध का असर लेबनान की अर्थव्यवस्था पर भी पड़ा। इस युद्ध से कई आर्थिक गतिविधियां तबाह हो गईं। इसका असर लेबनान की करेंसी पर भी पड़ा है। आइए जानते हैं भारतीय रुपया के मुकाबले क्या स्थिति है।और पढ़ें

भारत का 1 रुपया लेबनान के इतने पाउंड पाउंड के बराबर
02 / 08

​भारत का 1 रुपया लेबनान के इतने पाउंड पाउंड के बराबर​

इजराइल के साथ युद्ध लड़ रहे लेबनान का एक पाउंड भारत के 0.00094 रुपये बराबर है। भारत का 1 रुपये लेबनान के 1,070.25 पाउंड के बराबर है।

लेबनान के 5000 पाउंड भारत के इतने रुपये के बराबर
03 / 08

​लेबनान के 5000 पाउंड भारत के इतने रुपये के बराबर​

इजराइल के साथ युद्ध लड़ रहे लेबनान के 5,000 पाउंड भारत के मात्र 4 रुपये 68 पैसे के बराबर है।

लेबनान के 10000 पाउंड भारत के इतने रुपये के बराबर
04 / 08

​लेबनान के 10000 पाउंड भारत के इतने रुपये के बराबर​

इजराइल के साथ युद्ध लड़ रहे लेबनान के 10,000 पाउंड भारत के मात्र 9 रुपये 36 पैसे के बराबर है।

लेबनान के 15000 पाउंड भारत के इतने रुपये के बराबर
05 / 08

​लेबनान के 15000 पाउंड भारत के इतने रुपये के बराबर​

इजराइल के साथ युद्ध लड़ रहे लेबनान के 15,000 पाउंड भारत के मात्र 14 रुपये 03 पैसे के बराबर है।

लेबनान के 20000 पाउंड भारत के इतने रुपये के बराबर
06 / 08

​लेबनान के 20000 पाउंड भारत के इतने रुपये के बराबर​

इजराइल के साथ युद्ध लड़ रहे लेबनान के 20,000 पाउंड भारत के मात्र 18 रुपये 71 पैसे के बराबर है।

लेबनान के 25000 पाउंड भारत के इतने रुपये के बराबर
07 / 08

​लेबनान के 25000 पाउंड भारत के इतने रुपये के बराबर​

इजराइल के साथ युद्ध लड़ रहे लेबनान के 25,000 पाउंड भारत के मात्र 23 रुपये 39 पैसे के बराबर है

लेबनान के 30000 पाउंड भारत के इतने रुपये के बराबर
08 / 08

​लेबनान के 30000 पाउंड भारत के इतने रुपये के बराबर​

इजराइल के साथ युद्ध लड़ रहे लेबनान के 25,000 पाउंड भारत के मात्र 28 रुपये 07 पैसे के बराबर है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited